मोबाइल अब रोजाना के कामकाज का आवश्यक हिस्सा बन चुका है। यह भी कहा जा सकता है कि अब हम काफी हद तक मोबाइल के आश्रित हो चुके हैं, इसकी लत भी लग गई है। ऐसे में यदि मोबाइल वाइब्रेट करने लगे और तेज आवाज से ध्यान आकर्षित करने लगे तो इसमें घबराने की बात नहीं हैं।
दरअसल, दूरसंचार विभाग व एनडीएमए आज आपदा तैयारी के सिलसिले में इस बाइब्रेशन व सायरननुमा आवाज का परीक्षण कर रहा है। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं दूर संचार विभाग की ओर से इसका परीक्षण आज 10 अक्टूबर 2023 को किया जा रहा है। यह भारत के दूरसंचार विभाग द्वारा सेल ब्राडक्रास्टिंग सिस्टम के माध्यम से भेजा गया सैंपल टेस्टिंग संदेश है।
follow us on 👇
फेसबुक -https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर -https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट -https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम -https://www.instagram.com/firstbytetv/