दौराला पुलिस ने गौकशी में लिप्त दो लोगों को किया गिरफ्तार, एक को लगी गोली
उत्तर प्रदेश मेरठ

दौराला पुलिस ने गौकशी में लिप्त दो लोगों को किया गिरफ्तार, एक को लगी गोली

15 Views

मेरठ। दौराला पुलिस ने आज सुबह गौकशी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। ग्राम रूहासा निवासी फरमान ने पुलिस पर उस वक्त फायर कर दिया जब वह गन्ने के खेत में गौकशी में इस्तेमाल होने वाले औजार के थैले को बरामद कराने जा रहा था। जवाबी फायरिंग में फरमान के पैर में गोली लगी है। गिरफ्तार दूसरे साथी का नाम आदेश मित्तल है। वह ग्राम रूहासा का ही रहने वाला है और गौकशी के लिये इस धंधे में लिप्त लोगों को गौवंश उपलब्ध कराता था।

दरअसल, आज दौराला पुलिस ने सलावा पुलिस के पास से तड़के साढ़े तीन बजे फरमान व आदेश को गिरफ्तार किया था। बकौल फरमान फिरोज व आवेश पुत्र अनीश और एक अन्य के साथ वे लोग आदेश मित्तल से गाय खऱीद कर गौकशी करते थे। गौकशी के औजार उसने गन्ने के खेत में छिपा रखे हैं।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि फरमान को लेकर जब पुलिस बताये गये विजेंद्र के गन्ने के खेत में पहुंचे तो औजार के बैग से तमंचा निकालकर फरमान ने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी फायरिंग में फरमान के पैर में गोली लगी है अभियुक्त फरमान को उपचार के लिये सीएचसी भेजा गया है।  गिरफ्तार फरमान पुत्र नसीम ग्राम रूहासा थाना दौराला का रहने वाला है जबकि आदेश मित्तल पुत्र फकीरचंद भी इसी गांव का निवासी है।

एसपी सिटी के मुताबिक गौकशी के इस गिरोह में इन दोनों के साथ ही फिरोज पुत्र अनीष निवासी ग्राम रुहासा, आवेश उर्फ अविश पुत्र अनीस शामिल हैं। इनकी तलाश की जा रही है। आवेश भी ग्राम रुहासा थाना दौराला का रहने वाला है।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/