साइबर नाइफ एस 7 से कैंसर की जटिता हुई खत्म
- यूपी के मरीजों के लिये वरदान बना वैलेन्टिस कैंसर हॉस्पिटल
- मेरठ में लंबे अरसे से कैंसर मरीजों के लिये समर्पित वैलेन्टिस
- कैंसर की जटिता हुई खत्म, साइबर नाइफ एस 7 है ना
- कैंसर मरीजों के लिए उम्मीद की किरण
- कैंसर अब लाइलाज नहीं रहा- डाॅ. अमित जैन
- साइबर नाइफ दुनिया की पहली रोबोटिक रेडिएशन थेरेपी मशीन
- वैलेन्टिस कैंसर हॉस्पिटल में स्थापित हुई साइबर नाइफ एस 7
कैंसर का इलाज अब हुआ पेन लैस। आपरेशन के बाद व पहले आने वाली परेशानियों..जटिलताओं को बेहद ही आसान तरीके से दूर किया जा सकता है। जो ट्यूमर आगे जाकर लोगों की जान पर बन आते हैं उन्हें अब बेहद सीमित समय में नष्ट किया जा सकता है। ऐसा संभव हो सका है साइबर नाइफ एस 7 से। मेरठ के वैलेन्टिस कैंसर हॉस्पिटल में यह सुविधा उपलब्ध हो गई है। देश की यह पहली मशीन है जो वैलेन्टिस कैंसर हॉस्पिटल में स्थापित की गई है। इस आशय का दावा करते हुए हॉस्पिटल निदेशक डॉ. अमित जैन,डा महीप सिंह गौड व डा.दिनेश सिंह ने कहा कि कैंसर मरीजों के लिये वरदान साबित हो रही साइबर नाइफ एस 7 से मेरठ में इस दिशा में पुन: क्रांति की शुरुआत हुई है।