अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से लेकर शिकायतों का निस्तारण करें: आयुक्त
मेरठ

अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से लेकर शिकायतों का निस्तारण करें: आयुक्त

41 Views

सरधना तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर अफसरों ने क्षेत्रीय समस्याओं को सुनते हुए उनके निस्तारण के अधीनस्थों को आदेश दिये। मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने शिकायतों का सही से निस्तारण न करने पर परियोजना अधिकारी व डूडा के अफसरों को भी आड़े हाथ लिया।

संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन शनिवार को सरधना तहसील में किया गया था। मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने सभी अधिकारियों को जिम्मेदारी से शिकायतों का निस्तारण करने की सख्त हिदायत दी। मंडलायुक्त ने साफ तौर पर कहा कि शिकातयों में पारदर्शिता लायी जाए ना कि लीपापोती वाली भाषा का इस्तेमाल किया जाए।

जनसमस्याएं सुनते डीएम दीपक मीणा। First Byte.tv
जनसमस्याएं सुनते डीएम दीपक मीणा। First Byte.tv

जिलाधिकारी दीपक मीणा व एसएसपी रोहित साजवाण ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा सरकारी नियमों का पालन कराते हुए जनता की मदद कराएं और समय समय पर मौके पर पहुंचकर मामले की जांच करें। डीएम ने अपने तेवर बदलते हुए साफ कर दिया कि शिकायतों के निस्तारण में यदि औपचारिकता पायीं जाती है तो दोषी को दंडित किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा है कि सरकारी मद की धनराशि का मार्च माह तक सदुपयोग कर लें। यदि बजद वापस किया जाता है तो इस संबंध में विभाग के अधिकारियों के खिलाफ विधि रूप से कार्रवाई की जाएगी। साथ ही मुख्य विकास अधिकारी से विकासशील योजना की धनराशि का मदवार पूर्ण व्यौरा प्राप्त कर लें।

उधर, गांव पूठखास की एक शिकायत पर उन्होंने गहरी नारजागी भी व्यक्त की है। इसके अलावा सभागार में सभी अधीनस्थ अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

follow us on facebook https://www.facebook.com/groups/480505783445020
follow us on twitter https://twitter.com/home
follow us on you tube https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ
follow us on website https://firstbytetv.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *