कॉमेंट्री के ‘सरदार’ नवजोत सिंह सिद्धू की हुई वापसी
स्पोर्ट्स

कॉमेंट्री के ‘सरदार’ नवजोत सिंह सिद्धू की हुई वापसी

407 Views

आईपीएल 2024 की शुरुआत में अब चंद दिन बाकी रह गए हैं. टूर्नामेंट की शुरुआत 22 मार्च, शुक्रवार से होगी. पहला मुकाबला गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. लेकिन इस बार के आईपीएल में कॉमेंट्री के ‘सरदार’ कहा जाने वाले नवजोत सिंह सिद्धू की भी वापसी होगी. सिद्धू को शानदार कॉमेंट्री के लिए जाना जाता है. वह कॉमेंट्री के दौरान अपनी अतरंगी बातों से दर्शकों का खूब मनोरंज करते हैं । लेकिन लंबे वक़्त से वह कई कारणों के चलते कॉमेंट्री से दूर थे. मगर अब आईपीएल के इस सीज़न से उनकी वापसी हो रही है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर के कई मशहूर डॉयलॉग हैं, जो वह अक्सर कॉमेंट्री के दौरान बोला करते थे. फैंस सिद्धू की कॉमेंट्री बहुत मिस कर रहे थे. लेकिन अब उनकी वापसी से एक बार कॉमेंट्री बॉक्स में नई उर्जा देखने को मिलेगी । सिद्धू के कॉमेंट्री बॉक्स में लौटने की जानकारी ‘स्टार स्पोर्ट्स’ ने सोशल मीडिया के ज़रिए दी. एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा गया, “कॉमेंट्री बॉक्स के सरदार नवजोत सिंह सिद्धू वापस आ गए हैं.” सिद्धू की कॉमेंट्री पसंद करने वाले क्रिकेट फैंस के लिए यह खबर काफी सुखद होगी । कॉमेंट्री बॉक्स में वापसी करने वाले कांग्रेस नेता और पूर्व भारतीय क्रिकेटर लोकसभा चुनाव 2024 से दूरी इख्तियार कर सकते हैं. सिद्धू ने पत्नी की खराब तबीयत के चलते लोकसभा का चुनाव लड़ने से मना कर दिया था । बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने भारत के लिए 1983 से 1999 के बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला. वह भारत के लिए ओपनिंग बैटर के रूप में खेला करते थे. इस दौरान उन्होंने 51 टेस्ट और 136 वनडे खेले. टेस्ट की 78 पारियों में उन्होंने 42.13 की औसत से 3202 रन बनाए, जिसमें 9 शतक और 15 अर्धशतक शामिल रहे. इसके अलावा वनडे की 127 पारियों में सिद्धू ने 37.08 की औसत से 4413 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 6 शतक और 33 अर्धशतक लगाए ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *