केएल राहुल को लेकर गुड न्यूज, इस शर्त के साथ खेल सकेंगे IPL मैच
आईपीएल 2024 सीजन शुरू होने में महज 4 दिनों का वक्त रह गया है. लेकिन इस बीच लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, केएल राहुल को फिट घोषित कर दिया गया है. लेकिन नेशनल क्रिकेट एकेडमी में कहा कि आईपीएल के शुरूआती मैचों में केएल राहुल को नहीं खेलना चाहिए. हालांकि, इसके बाद वह पूरे टूर्नामेंट में खेलने के लिए फिट हैं । पिछले दिनों भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई. इस टेस्ट सीरीज में केएल राहुल चोट के कारण नहीं खेले थे, लेकिन अब लखनऊ सुपर जाएंट्स फैंस के अलावा भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि केएल राहुल लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए मैदान पर कब उतरेंगे? क्यों बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी ने कहा कि केएल राहुल फिट हैं, लेकिन आईपीएल के शुरूआती कुछ मैचों में नहीं खेलें । केएल राहुल के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो अब तक 118 मुकाबले खेल चुके हैं. फिलहाल, वह लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान हैं, लेकिन इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं. आईपीएल मैचों में केएल राहुल ने 134.42 की स्ट्राइक रेट और 46.78 की लाजवाब एवरेज से 4163 रन बनाए हैं. आईपीएल मैचों में केएल राहुल ने 4 शतक जड़े हैं. इसके अलावा 33 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. वहीं, केएल राहुल का सर्वाधिक स्कोर 132 रन है. साथ ही केएल राहुल 50 टेस्ट मैचों के अलावा 75 वनडे और 72 टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं ।।