इस बात से टूटा सानिया मिर्जा का दिल, बेहद गंभीर है मामला
सानिया मिर्जा लंबे वक़्त से चर्चाओं में बनी हुई हैं. भारतीय टेनिस स्टार का पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से तलाक हो चुका है, जिनसे उनकी 2010 में शादी हुई थी. भले ही सानिया ने इस बात का इज़हार न किया होगा, लेकिन तलाक से उनका दिल तो ज़रूर टूटा होगा. हालांकि अब तलाक को कुछ वक़्त गुज़र गया है, तो वह उससे काफी हद तक उबर चुकी होंगी. लेकिन, अब एक बार फिर सानिया मिर्जा का दिल टूट गया है. तो आइए जानते इस बार क्या है सानिया के दिल टूटने का माजरा । दरअसल इस बार सानिया मिर्जा का दिल गाज़ा में पीड़ित एक परिवार की कहानी से दिल टूट गया है. इन दिनों इजराइल और हमास के बीच जारी जंग में गाज़ा में काफी लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इन दिनों रमजान का महीना जारी है, जिससे जुड़ी सानिया मिर्जा ने एक कहानी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए शेयर की । भारतीय टेनिस स्टार ने इंस्टा स्टोरी पर जो कहानी साझा की, उसमें बताया गया कि कैसे गाज़ा में एक परिवार ने पकी घांस के साथ रोज़ा खोला. पोस्ट में लिखा, “14 घंटे रोज़ा रहने के बाद, एक परिवार ने गाज़ा में नींबू और पकी हुई घांस के साथ रोज़ा खोला. आपने सही पड़ा, घांस!” इस दर्दभरी कहानी ने सानिया मिर्जा का दिल तोड़ दिया. उन्होंने इस स्टोरी के साथ टूटे दिल की इमोजी भी शेयर की थी । ऐसा कोई पहली बार नहीं है, जब सानिया ने इजराइल और हमास की जंग के बीच गाज़ा के लोगों के बारे में बात की हो. इससे पहले भी कई बार भारतीय टेनिस स्टार गाज़ा के लोगों के लिए दुख ज़ाहिर कर चुकी हैं । बता दें कि सानिया मिर्जा और शोएब मलिक जनवरी में अलग हुए थे. जनवरी की 20 तारीख को शोएब मलिक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी तीसरी शादी का जानकारी साझा की थी, जो उन्होंने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से की थी. मलिक की इस शादी के बाद ही सानिया मिर्जा उनके अलग हो गई थीं ।।