मोदी सरकार के घोर विरोधी पूर्व राज्यपाल के आवास पर सीबीआई का छापा,सत्यपाल बोले-तानाशाह से डरूंगा नहीं
BREAKING मुख्य ख़बर राष्ट्रीय

मोदी सरकार के घोर विरोधी पूर्व राज्यपाल के आवास पर सीबीआई का छापा,सत्यपाल बोले-तानाशाह से डरूंगा नहीं

217 Views
  • पूर्व राज्यपाल ने दो फाइलों की एवज में 300 करोड़ रिश्वत की पेशकश का किया था दावा
  • सीबीआई ने इस पर किया था मुकदमा दर्ज
  • इन दो फाइलों में देश की दिग्गज उद्योगपति का नाम आया था सामने
  • छापे के बाद सत्यपाल बोले-तानाशाह के आगे झुकुंगा नहीं
  • चार पांच कुर्ते पजामे के अलावा कुछ नहीं मिलेगा सीबीआई को
  • आरोपियों को पकड़ने की बजाय मेरे घर डाले जा रहे छापे

राजनीतिक रूप से मोदी सरकार के घोर  विरोधी कहे जा रहे पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के आवास पर सीबीआई ने छापेमारी की है। इस क्रम में जांच एजेंसी तीस से ज्यादा स्थानों पर छापेमारी की यह कार्रवाई कर रही है। यह छापेमारी हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार के मामले को लेकर की गई है। दरअसल,  23 अगस्त 2018 से 30 अक्टूबर 2019 के बीच जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक ने दावा किया था कि उन्हें दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी।

सीबीआई के छापे के दौरान पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक्स (ट्वीट) किया है कि उन्होंने भ्रष्टाचार में शामिल जिन व्यक्तियों की शिकायत की थी उन व्यक्तियों की जांच न करके मेरे आवास पर CBI द्वारा छापेमारी की गई है। मेरे पास 4-5 कुर्ते पायजामे के सिवा कुछ नहीं मिलेगा। तानाशाह सरकारी एजेंसियों का ग़लत दुरुपयोग करके मुझे डराने की कोशिश कर रहा है। मैं किसान का बेटा हूं, ना में डरूंगा, ना झुकूंगा।

बता दें कि सीबीआइ ने 22 फरवरी 2019 में जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में किरू हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट में 2,200 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के परिसरों सहित 30 से अधिक स्थानों पर आज छापे मारे हैं। जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक द्वारा इस प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया गया था। पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने आरोप लगाया था कि उनके राज्यपाल रहने के दौरान अनिल अंबानी की कंपनी के करोड़ों के काम के लिए संघ के प्रचारक राम माधव ने पैरवी की थी। उनका तो कुछ नहीं बिगड़ा पर सत्यपाल मलिक के यहां छापे पड़ रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक ने दावा किया था कि उन्हें दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए 300 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी। इसके बाद सीबीआइ ने पिछले साल अप्रैल में एक मामला दर्ज किया था।

https://twitter.com/SatyapalmalikG/status/1760554341482594631

छापेमारी के दौरान उनका यह वीडियो भी वायरल हो रहा है।👇

follow us on 👇

फेसबुक -https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर -https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट -https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम -https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *