शेर को सवा शेर मिल जाता है,याद रखना इंस्पेक्टर-कमल दत्त शर्मा
BREAKING उत्तर प्रदेश मेरठ

शेर को सवा शेर मिल जाता है,याद रखना इंस्पेक्टर-कमल दत्त शर्मा

121 Views
  • अवैध बसों के संचालन को पुलिस संरक्षण
  • इंस्पेक्टर ने कहा-थाने आकर बात करो
  • भाजपाइयों के तेवर देख पुलिस बैक फुट पर आयी
  • इंस्पेक्टर करते रहे कमल दत्त शर्मा की मान मुनव्वल
  • 80 हजार से ज्यादा वोट मिले हैं, ध्यान रखना-कमल
  • थाने का खौफ दिखाकर आवाज दबाना चाहते हो ?
  • शेर को सवा शेर मिल जाता है,याद रखना-कमल

ईदगाह से बाहरी राज्यों के लिये अवैध रूप से संचालित बसों की रोकथाम की शिकायत रेलवे रोड इंस्पेक्टर आनंद कुमार गौतम को नागवार गुजरी। भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा से उन्होंने साफ कहा कि जो कुछ भी कहना है थाने आकर कहें, फोन पर नहीं। इस पर देर रात बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं संग कमल दत्त शर्मा व संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता रेलवे रोड थाने पहुंच गये। वहां हंगामा के दौरान भाजपाइयों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।

विस्तार से देखिये 👇

दोनों भाजपा नेता वहीं कुर्सी डालकर बैठ गये। भाजपाइयों का भारी जमावड़ा देख इंस्पेक्टर आनंद कुमार गौतम व थाना पुलिस बैकफुट पर आ गयी। वह कमल दत्त शर्मा की मानमुनव्वल में लगे रहे। इंस्पेक्टर ने कंधे पर हाथ रखकर कमल दत्त को समझाने की कोशिश की तो कार्यकर्ता बोले-कंधे से हाथ हटाकर बात करों। इस पर कमल दत्त शर्मा ने कहा इंस्पेक्टर साहब यह बात याद रखा, 80 हजार 330 वोट मिली हैं, संभाल नहीं पाओगे। शेर को सवा शेर भी मिल जायेगा।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *