सदन फिर स्थगित, राहुल बोले-मेरा बोलना भाजपा को पसंद नहीं
BREAKING राष्ट्रीय

सदन फिर स्थगित, राहुल बोले-मेरा बोलना भाजपा को पसंद नहीं

73 Views

गुरूवार को भी संसद की कार्यवाही शुरू होते ही पहले दो बजे तक और फिर पूरे दिन के लिये ही स्थगित कर दी गई। इससे पहले राहुल गांधी ने कहा था कि अगर उन्हें बोलने का मौका दिया गया तो वह तो बजे अपने बात रखेंगे। हालांकि उनका बोलना भाजपा को पसंद नहीं आता है। वह कुछ बोलते इससे पहले फिर दोनों सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। विपक्ष ने आरोप लगाया है कि गौतम अड़ानी के मुद्दे से ध्यान हटाने के लिये भाजपा राहुल द्वारा लंदन में दिये गये बयान को तूल दे रही है। वहीं राहुल गांधी का भी कहना है कि उन्होंने लंदन में देश के खिलाफ कुछ नहीं बोला है।

इससे पहले केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा था कि यदि राहुल गांधी कुछ कहते हैं और इससे कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती हैं तो हम कुछ नहीं कर सकते लेकिन यदि वह देश का अपमान करेंगे तो एक भारतीय के तौर पर हम चुप नहीं रह सकते। राहुल को इस मामले में माफी मांगनी चाहिए। इसके जवाब में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का कहना है कि इससे पहले कई मौकों पर पीएम मोदी विदेश जाकर देश के खिलाफ बोले हैं। ऐसे में सवाल ही नहीं उठता है कि राहुल अपने बयान को लेकर माफी मांगें। फिर उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा जो देश अहित में हो।

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने लंदन में ऐसा क्या कहा, जो उन्होंने भारत में नहीं कहा। पीएम मोदी ने खुद भी पिछली सरकारों को लेकर कहा है कि पहले उन्हें भारत में जन्म लेने को लेकर शर्म आती थी। क्या यह देश की बेइज्जती करने में नहीं गिना जाएगा ? ये सारे मुद्दे और कुछ नहीं, बल्कि अडाणी मामले में संसदीय कमेटी के गठन को लेकर चर्चाओं से बचना है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने आरोप लगाया कि जब भी कांग्रेस अडाणी मुद्दे को लेकर पार्लियामेंट्री कमेटी बनाने की मांग करती है, तो ध्यान भटकाने के लिए भाजपा सत्र स्थगित करा देती है। भाजपा को डर है कि कहीं सदन में कोई अडाणी का नाम न ले ले।

उधर, चौथे दिन का सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में शीर्ष मंत्रियों के साथ बैठक की। इनमें राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल, अनुराग ठाकुर, किरेन रिजिजू और प्रह्लाद जोशी शामिल हैं।

follow us on 👇

 https://www.facebook.com/groups/480505783445020
  https://twitter.com/home
 https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *