80 Views
BJP का Speaker बनना NDA के घटक दलों के लिए चिंता का विषय है। आज शायद TDP और JDU के साथियों को यह बात समझ में नहीं आ रही हो। BJP का पार्टी तोड़ने इतिहास रहा है। चुनाव से पहले दोनों सदनों से लगभग 150 सांसद सदन से बाहर किए गए थे। स्पीकर साहब अगर BJP के हिसाब से काम करेंगे तो NDA के घटक दलों को खंडित और विखंडित किया जाएगा।