केजरीवाल को मेट्रो में धमकी भरे मैसेज लिखने वाला बैंकर गिरफ्तार
BREAKING दिल्ली-एनसीआर मुख्य ख़बर

केजरीवाल को मेट्रो में धमकी भरे मैसेज लिखने वाला बैंकर गिरफ्तार

297 Views

दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशनों व मेट्रो के कोच में दिल्ली के मुख्यमंत्री को धमकीभरे मैसेज लिखने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक का नाम अंकित गोयल है। मैसेज सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने इस बारे में रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर संदिग्ध की तलाश शुरू कर दी थी।

 

 

दरअसल,हाल ही में दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशनों पर धमकी भरे मैसेज लिखे हुए पाये गये थे। इन मैसेज में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी दी गई थी। मेट्रो के कुछ कोच में भी इस तरह के मैसेज लिखे गये थे। पुलिस ने बुधवार को धमकी भरे मैसेज लिखने के आरोप में 33 वर्षीय अंकित गोयल को गिरफ्तार कर  लिया है।

अंकित गोयल।
अंकित गोयल।

अंकित गोयल बुलंदशहर का रहने वाला है। वह बरेली में एक बैंक में बतौर लोन मैनेजर कार्यरत है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वह किसी राजनीतिक दल से जुड़ा हुआ नहीं है लेकिन केजरीवाल की कुछ रैलियों में शामिल जरूर हुआ है। पुलिस के मुताबिक अंकित मानसिक रूप से कमजोर है।  धमकी भरे मैसेज सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी ने इस मामले पर प्रेस कांफ्रेंस करके BJP और PMO पर आरोप लगाया था ।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *