एप्पल ने मार्केट में उतारे आई फोन-16 के चार मॅाडल
BREAKING देश-विदेश मुख्य ख़बर

एप्पल ने मार्केट में उतारे आई फोन-16 के चार मॅाडल

10,411 Views

आई फोन चाहने वालों के लिये यह खुशखबरी है। अमेरिका के क्यूपर्टिनो, कैलिफोर्निया स्थित एप्पल पार्क में कंपनी के बीती रात हुए सालाना इवेंट में आई फोन 16 अपने चार मॉडल के साथ लॉन्च कर दिया गया। भारत में ये सभी मॉडल 13 सितंबर से प्री-ऑर्डर किए जा सकते हैं और 20 सितंबर से ये देश में उपलब्ध होंगे। बात जहां तक कीमत कि है तो आईफ़ोन-16 की क़ीमत 79,900 रुपए, 16 प्लस की 89,900 रुपये, 16 प्रो की 1,19,900 रुपए और आईफ़ोन-16 प्रो मैक्स की क़ीमत 1,44,900 रुपये रखी गई है।

बीती रात हुए इस आयोजन का नाम कंपनी ने ”इट्स ग्लोटाइम”  दिया था। इसी इवेंट में एक के बाद एक एप्पल के कई नए डिवाइसेज लॉन्च किए गए। कंपनी ने एप्पल वॉच सिरीज़-10, एयरपॉड्स-4, एप्पल वॉच अल्ट्रा-2, एयरपॉड्स मैक्स को लॉन्च करने के बाद आईफ़ोन-16 सिरीज़ से पर्दा उठाया।

समारोह के दौरान  आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर ज़ोर देखने को मिला। ऐसे में अब आईफ़ोन की नई सिरीज़ कंपनी के अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम- एप्पल इंटेलिजेंस के साथ आ रही है। कंपनी के चीफ़ एग्ज़ेक्यूटिव टिम कुक ने कहा, ”हम एप्पल इंटेलिजेंस और इसकी बेहतरीन क्षमताओं के साथ नए डिजाइन में आईफ़ोन पेश कर रहे है.”  ”जून में हमने एप्पल इंटेलिजेंस को लॉन्च किया था। हमारा शक्तिशाली नया पर्सनल इंटेलिजेंस सिस्टम कई मामलों में बिल्कुल अलग है.”

कंपनी का कहना है कि इस नए एआई सपोर्ट से टेक्स्ट, पिक्चर और वीडियो में सपोर्ट मिल सकेगा. इसके अलावा प्रोडक्टिविटी बढ़ेगी. साथ ही Siri पहले से अधिक कारगर साबित हो सकेगा। हालांकि, एप्पल इंटेलिजेंस फ़ीचर अभी कुछ महीने बाद ही शुरू हो सकेगा। पहले इसे बीटा वर्जन में कुछ देशों में शुरू किया जाएगा।

इस नई सिरीज़ में कैमरा एक्शन कंट्रोल के लिए साइड पैनल में एक बटन है। इसके इस्तेमाल से यूज़र्स कैमरा ऐप को खोलने, पिक्चर क्लिक करने, वीडियो बनाने, ज़ूम, एक्सपोज़र, डेप्थ, फील्ड कंट्रोल जैसा काम कर सकेंगे। कंपनी का दावा है कि इससे आईफ़ोन से वीडियो बनाने और पिक्चर क्लिक करने में आसानी होगी।

कुछ समय बाद  एप्पल इंटेलिजेंस के शुरू होते ही, कैमरा कंट्रोल के ज़रिए विजुअल इंटेलिजेंस भी यूज़र्स को मिलना शुरू हो जायेगा। इस सिरीज़ में एक्शन बटन भी यूज़र्स को मिलेगा। इसके इस्तेमाल से यूज़र्स एक बार प्रेस करके कई फंक्शन के बीच आसानी से स्वीच कर सकेंगे। जैसे यूज़र्स फ्लैशलाइट, कैमरा या कंट्रोल इसके इस्तेमाल से खोल सकते हैं। रिंग या साइलेंट मोड को स्विच कर सकते हैं। इसके अलावा भी नए ऑप्शन मिलेंगे।

कंपनी का कहना है कि एप्पल इंटेलिजेंस के लिए ख़ासतौर पर नई सिरीज़ में A18 चिप का इस्तेमाल किया गया है। यह पिछले आईफ़ोन सिरीज़ से दो जेनेरेशन आगे की चिप है। आईफ़ोन-15 में A16 बायोनिक चिप का इस्तेमाल किया गया था। कंपनी का दावा है कि इससे पावर एफिशियंसी बढ़ेगी और बैटरी लाइफ़ भी बढ़ेगी।

आईफ़ोन-16 में 48 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सिस्टम दिया गया है। यह टेलिफोटो लेंस 2x ज़ूम की क्षमता रखता है। वहीं आईफ़ोन-16 प्रो में ये 5x ज़ूम की क्षमता रखता है। कंपनी का दावा है कि आईफोन-16 में 27 घंटे जबकि 16 प्रो 33 घंटे तक वीडियो प्लेबैक की क्षमता है।

आईफ़ोन-16 और आईफ़ोन-16 प्लस कुल पांच रंगों में उपलब्ध हैं- ब्लैक, सफ़ेद, गुलाबी, टील, अल्ट्रामरीन। वहीं आईफोन-16 प्रो और प्रो मैक्स चार रंगों में उपलब्ध हैं ब्लैक टाइटेनियम, वाइट टाइटेनियम, नैचुरल टाइटेनियम, डेज़र्ट टाइटेनियम।

डिस्प्ले के साइज़ की बात करें तो आईफ़ोन-16 का साइज़ 6.1 इंच और आईफ़ोन-16 प्लस का साइज़ 6.7 इंच का है। वहीं आईफ़ोन-16 प्रो का साइज़ 6.3 और आईफ़ोन-16 प्रो मैक्स का साइज़ 6.9 इंच का है।

कैपेसिटी के मामले में आईफ़ोन-16, आईफ़ोन-16 प्लस के तीन वेरिएंट हैं- 128GB, 256GB और 512GB. आईफ़ोन-16 प्रो के लिए चार वेरिएंट है- 128GB, 256GB, 512GB और 1TB. आईफ़ोन प्रो मैक्स के तीन वेरिएंट- 256GB, 512GB और 1TB। बता दे कि एप्पल ने पहला स्मार्ट फ़ोन 2007 में लॉन्च किया था।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *