शहजादे बतायें कितने टैंपों काला धन अंबानी व अडानी ने उन्हें भेजा है-मोदी
BREAKING मुख्य ख़बर राष्ट्रीय

शहजादे बतायें कितने टैंपों काला धन अंबानी व अडानी ने उन्हें भेजा है-मोदी

421 Views
  • पहली बार अडानी व अंबानी का नाम लिया मोदी ने
  • दोनों उद्योगपतियों का नाम लेकर मोदी हुए हमलावर
  • पूछा कितना काला धन टैंपों भर कर उन्हें भेजा गया है
  • मोदी के मुताबिक अंबानी व अडानी काला धन देते हैं-सुप्रिया
  • मित्र उद्योगपतियों पर हमलावर होना,कुर्सी डगमगाना दर्शाता है-खड़गे
अंबानी व अडानी को लेकर राजनीतिक जंग अब नये मोड़ पर आ गई है। पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर सीधा हमला करते हुए कहा कि राफेल मुद्दे से पूर्व ये रोज अंबानी व अडानी का नाम जपते रहते थे। अब चुनाव घोषित होते ही इन उद्योगपतियों के नाम पर चुप्पी क्यों साध ली है। इन लोगों से टैंपो भर भर कर कितना काला धन लिया है, देश यह जानता चाहता है। इस पर कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेट ने पीएम मोदी पर पलटवार किया है। सुप्रिया ने ट्वीट किया कि नरेंद्र मोदी ने अंबानी व अडानी पर आरोप लगाया है कि वे टैंपो भर भर कर काला धन देते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी का अपने मित्रों पर हमलावर होना दर्शाता है कि उनकी कुर्सी ढगमगा रही है।
  दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को तेलंगाना के करीमनगर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। मोदी ने पहली बार अडाणी-अंबानी का नाम लेते हुए  राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- पिछले पांच साल से कांग्रेस के शहजादे दिन-रात एक ही माला जपते थे। पांच उद्योगपति-पांच उद्योगपति,  अंबानी और अडाणी, लेकिन जब से चुनाव घोषित हुए है, उन्होंने अंबानी-अडाणी को गाली देना बंद कर दिया है…क्यों ?

पीएम मोदी ने सवाल किया कि उन्होंने अडाणी और अंबानी से कितना माल उठाया है ? काला धन के बोरे भर के रुपए मारे हैं ? कांग्रेस पार्टी को चुनाव के लिए उन उद्योगपतियों से कितना माल मिला ? क्या टेंपो भर भर कर  माल पहुंचा है ?

पीएम मोदी द्वारा पहली बार अंबानी व अडानी का इस तरह से नाम लेना और यह कहना कि टैंपो भर भर कर काला धन आया है, ने कई बड़े सवाल खड़े कर दिये हैं। एक सवाल यह भी कि क्या अंबानी व अडानी अपने काले धन का इस्तेमाल इस तरह राजनीतिक दलों को टैंपों में रूपये भेजकर करते हैं ?

इस बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि वक्त बदल रहा है। दोस्त दोस्त ना रहा। थर्ड फेज की वोटिंग के बाद आज प्रधानमंत्री अपने मित्रों पर ही हमलावर हो गए हैं। इससे पता चल रहा है कि मोदी जी की कुर्सी डगमगा रही है। यही परिणाम के असली रुझान हैं। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा बोले कि तीन चरणों के चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी इतने बौखला गए हैं कि अडाणी-अंबानी के खिलाफ बोलने लगे। पीएम मोदी ने कहा है कि  राहुल गांधी अडाणी-अंबानी का नाम नहीं लेते। जबकि सच्चाई ये है कि 3 अप्रैल से अब तक राहुल गांधी जी 103 बार अडाणी और 30 बार अंबानी का नाम ले चुके हैं।

कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया पर राहुल की संसद की वो तस्वीर शेयर की जिसमें वो मोदी और अडाणी का फोटो दिखा रहे हैं। कांग्रेस ने लिखा- सवाल ऐसे करो कि भ्रष्टाचारी भी सफाई देने लगे। सवाल अब भी वही है- मोदी का अडाणी से रिश्ता क्या है ?

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *