महावीर विश्वविद्यालय में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत लगाये एक पेड़ मां के नाम
देश के पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर महावीर विश्वविद्यालय में आज एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया। दो अक्टूबर तक चलने वाले इस स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्लोगन एवं क्विज प्रतियोगिता,पोस्टर प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जा रहा है ।
मगलवार को महावीर आयुर्वेदिक कॉलेज एंड हॉस्पिटल द्वारा संस्थान में सामूहिक वृक्षारोपण कार्यक्रम एक पेड़ मां के नाम आयोजित किया गया। इस मौके पर महावीर आयुर्वेदिक कॉलेज एंड हॉस्पिटल के प्रिंसिपल प्रो. अनुपम सिंह द्वारा छात्रों को वृक्षारोपण के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही सफाई अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया।
इस दौरान प्रो. केपी. सिंह, प्रो.सरवत वेद,प्रो.सुरवीन, प्रो.जसविंदर कौर,प्रो. भावना मेहरा, डॉ.प्रियंका, डॉ.संदीप, डॉ० गुल्फान, डॉ० मिनी, डॉ. यासी आदि उपस्थित रहे।
दूसरी तरफ विश्वविद्यालय में मंगलवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के अंतर्गत स्वच्छ भारत अभियान विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्रों ने मन में रखो एक ही सपना, स्वच्छ बनाना हैं भारत अपना। सभी रोगी की एक दवाई, घर में रखो साफ सफाई। स्वच्छ भारत है एक बड़ा अभियान, सब मिलकर करें अपना योगदान । आओ बनाएं भारत महान, चलाकर स्वच्छता अभियान आदि स्वच्छ भारत अभियान से जुड़े स्लोगन पोस्टरों पर लिख प्रदर्शित किए।
स्लोगन प्रतियोगिता में एजुकेशन डिपार्टमेंट की आरती प्रथम, नर्सिंग डिपार्टमेंट की जेसिका द्वितीय और एजुकेशन डिपार्टमेंट की वंशिका को तृतीय पुरस्कार मिला । कॉमर्स डिपार्टमेंट की खुशी को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में समस्त विभागों के शिक्षक उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन डॉ. काजल शर्मा एव डॉ. सुरभि वर्मा द्वारा किया गाया।
follow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/