कहासुनी के बाद पति ने तालाब में लगाई छलांग, पीछे से पत्नी भी कूदी , पति-पत्नी दोनो की मौत ।।
- घर में कहासुनी के बाद पति ने तालाब में लगाई छलांग
- पीछे से पत्नी भी कूदी , दोनो की मौत
- तालाब से बाहर निकालने में करीब 45 मिनट का लगा समय
आगरा : मामला थाना क्षेत्र ताजगंज के श्यामो गांव का है जहा डेढ़ साल की शादी का दुखद अंत हो गया । यहां जरा सी कहासुनी के बाद पति ने तालाब में छलांग लगा दी । पति को बचाने के लिए पत्नी भी तालाब में कूद गई , बेटा और बहू के तालाब में कूदने की जानकारी पर पिता भी तालाब में कूद गया , चीख-पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने पिता को तो बचा लिया, मगर पति-पत्नी की मौत हो गई । पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है । बता दे की यहां के निवासी छोटू मजदूरी करता था । छोटू का पत्नी नीतू से किसी बात पर विवाद हो गया । जिससे क्षुब्ध होकर शाम करीब 7 बजे छोटू घर से निकला था। बताया गया है कि उसने घर के पास बने तालाब में छलांग लगा दी । पीछे से आ रही पत्नी नीतू ने पति को कूदते देखा तो बचाने के लिए खुद भी छलांग लगा दी । मामले की जानकारी घर तक पहुंची तो छोटू के पिता फतेह सिंह भी तालाब में कूद पड़े । ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए फतेह सिंह को सकुशल बाहर निकाल लिया लेकिन नीतू और छोटू को तालाब से बाहर निकालने में करीब 45 मिनट का समय लग गया लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने नीतू और छोटू के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए थे । बताया गया कि छोटू की शादी डेढ़ साल पहले हुई थी। दोनो को एक सात माह की बच्ची भी है ।।