पाकिस्तान को देंगे मुंह तोड़ जवाब, वह गोला तो हम परमाणु बम चलायेंगे-दिनेश शर्मा
BREAKING उत्तर प्रदेश मुख्य ख़बर मेरठ

पाकिस्तान को देंगे मुंह तोड़ जवाब, वह गोला तो हम परमाणु बम चलायेंगे-दिनेश शर्मा

Spread the love
11 Views
  • पहलगाम नरसंहार को पीएम मोदी ने लिया गंभीरता से
  • जल्द ही वह कुछ अप्रत्याशित करेंगे-दिनेश शर्मा
  • देश पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देने को तैयार
  • अप्रत्यक्ष रूप से पूर्व डिप्टी ने मोदी को बताया श्रीकृष्ण
  • पाकिस्तान को दी कालिया नाग की संज्ञा
  • पं सुनील भराला के आवास पर हुआ जोरदार स्वागत

यूपी के पूर्व डिप्टी चीफ मिनिस्टर व राज्य सभा सदस्य पं दिनेश शर्मा ने कहा कि पहलगाम में हुए नरसंहार की घटना को पीएम मोदी ने बेहद गंभीरता से लिया है। जल्द ही वह कुछ ऐसा करेंगे जो पूर्णत अप्रत्याशित होगा। जहां तक बात देश की है तो अब भारत वह मुल्क नहीं रहा जो आतंकवादियों को ढोहता था, अब घटना के बाद उन्हें निपटा ही दिया जाता है। मौजूदा समय में देश पाकिस्तान को करारा जवाब देने के लिये पूरी तरह तैयार है। वह गोली चलायेगा तो हम गोला चलायेंगे, वह गोला चलायेगा तो हम परमाणु बम चलायेंगे। पं दिनेश शर्मा ने एक कहानी सुनाते हुए पाकिसान को कालिया नाग की संज्ञा देते हुए कहा कि अब मोदी इसका फन कुचलंगे। साथ ही दिनेश शर्मा ने यह भी जोड़ दिया कि वह पीएम मोदी को भगवान श्रीकृष्ण नहीं बता रहे हैं लेकिन पाकिस्तान का हश्र वह वैसा ही करेंगे जैसा श्रीकष्ण ने कालिया नाग का किया था। पं.दिनेश शर्मा आज पूर्व मंत्री सुनील भराला के आवास पर मीडिया से वार्ता कर रहे थे।

Follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/