मेरठ में चौकी प्रभारी से हाथापाई, वर्दी पर डाला हाथ,वीडियो वायरल
BREAKING उत्तर प्रदेश मेरठ

मेरठ में चौकी प्रभारी से हाथापाई, वर्दी पर डाला हाथ,वीडियो वायरल

18 Views
  • टीपीनगर थाना क्षेत्र का है यह मामला
  • चौकी प्रभारी उमेश चंद गये थे दबिश देने
  • मारपीट के मामले में थी निखिल की तलाश
  • करीब एक साल पुराना है मारपीट का मामला
  • पुलिस ने निखिल गोस्वामी को किया गिरफ्तार
  • एक अन्य की तलाश अभी जारी 

मेरठ में दबिश के लिये गये दरोगा से हाथापाई और अभद्रता करने का वीडियो सामने आया है। मामला टीपी नगर थाना क्षेत्र का है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। एक आरोपित निखिल गोस्वामी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला रविवार का है। जिस दरोगा के साथ यह हाथापाई हुई है उनका नाम उमेश चंद है। वह रोहटा रोड चौकी प्रभारी हैं।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/