इलाज न मिलने से आहत तीमारदार की टिप्पणी से नाराज जूनियर चिकित्सकों का उत्पात, कार तोड़ी
- सोमवार की रात महिला मरीज की मौत के बाद हंगामा
- तीमारदारों व चिकित्सकों में हुई थी मारपीट
- मंगलवार को जूनियर डॅाक्टर गये हड़ताल पर
- मेडिकल सेवा न मिलने से आहत तीमारदार ने की टिप्पणी
- जूनियर चिकित्सकों ने पुलिस मौजूदगी में उसे जमकर पीटा
- कार में की तोड़फोड़,पुलिस ने किसी तरह बचाया
- दो सौ जूनियर चिकित्सकों के इस्तीफा देने की भी बात कही गयी
- जूनियर चिकित्सक संयम व बॅाडी लैग्वेज पर ध्यान दें-प्रो. गुप्ता
जूनियर डाक्टर मनीष के हमलावरों की गिरफ्तारी न होने पर हड़ताल पर बैठे मेरठ मेडिकल कालेज के जूनियर चिकित्सकों ने आज उत्पात काटा। हड़ताल से परेशान होकर की गई टिप्पणी से आहत जूनियर चिकित्सकों ने तीमारदार युवक की जमकर पिटाई की। इतना ही नहीं गाली गलौच करते हुए उनकी कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। बाद में पुलिस ने किसी तरह मिन्नते करते हुए युवक को वहां से निकाला। उधर,इससे पूर्व बीती रात जूनियर चिकित्सक मनीष के साथ हुई मारपीट की घटना के विरोध में जूनियर चिकित्सकों ने रात से ही कामकाज बंद कर दिया था। आज सुबह से ही वे सभी टेंट लगाकर धरने पर बैठे रहे। इस दौरान यह घटना हुई। करीब 200 चिकित्सकों ने इस्तीफा देने की भी बात कही है।
देर शाम लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा प्रो.आरसी गुप्ता ने कहा है कि उन्होंने चिकित्सकों से भी कहा है कि वह अपने व्यवहार, बॅाडी लैग्वेज व उत्तेजना को कम करें ताकि इस तरह की घटनाओं को कम किया जा सके।
दरअसल, सोमवार की रात प्यारे लाल शर्मा से एक महिला मरीज को मेडिकल कालेज लाया गया था। यहां उसकी मौत हो गयी। इसके बाद तीमारदारों की वहां मौजूद चिकित्सकों से कहासुनी हो गयी। इस बीच, तीमारदार ने एक चिकित्सक को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद वहां तीमारदारों व चिकित्सकों के बीच युद्ध का मैदान बन गया। जूनियर डाक्टर मनीष के सिर भी फट गया।
इस घटना के विरोध में रात से ही जूनियर चिकित्सको ने हड़ताल शुरू कर दी थी। मंगलवार की सुबह से ही वह टेंट लगा कर धरने पर बैठ गये थे। जूनियर चिकित्सकों द्वारा रात से ही कामकाज ठप कर दिये जाने से मरीज बिलबिला उठे। आज दोपहर बाद तक भी यही हालात रहे।
बताया जा रहा है कि इसी दौरान मेडिकल सुविधा न मिलने से आहत एक तीमारदार ने इस हड़ताल पर टिप्पणी कर दी। इस पर जूनियर चिकित्सकों ने अपने साथियों को गाली देते हुए बुलाया और उस पर टूट पड़े। कार से खींच कर उसकी जमकर धुनाई की गई। जूनियर चिकित्सकों की एकजुटता को देखते ही वहां मौजूद पुलिस मूकदर्शक बनी रही। इस युवक को दो बार कार से खींचकर पीटा गया।
जूनियर चिकित्सकों ने कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से उस युवक को वहां से निकाला। उसकी कार पर बिजली विभाग लिखा हुआ था। इस घटना के बाद ही यह बात भी सामने आयी कि चिकित्सकों पर लगातार हो रहे हमलों पर कोई प्रभावी नियंत्रण न होने के विरोध में करीब दो सौ जूनियर चिकित्सकों ने इस्तीफा दे दिया है। हालांकि बाद में प्रो.आरसी गुप्ता ने बताया कि चिकित्सकों से बात हो गयी है। वे सभी काम पर लौटने के लिये तैयार हो गये हैं। चिकित्सकों की सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये जा रहे हैं।
देखिये क्या कहा लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कालेज के प्राचार्य प्रो.आरसी गुप्ता ने 👇
follow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/