केजरीवाल शाम तक आयेंगे जेल से बाहर, मनु सिंघवी की ये दलील बनी जमानत में सहायक
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सार्वजनिक रूप से कोई टिप्पणी न करने का आदेश देते हुए दस दस लाख रुपये के मुचलके पर जमानत दी है। यह जमानत दिल्ली शराब घोटाला से जुड़े सीबीआई मामले में दी गई है। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि सीबीआई को पिंजरे में बंद तोते की धारणा को दूर करना चाहिए।
जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्ज्वल भुइयां की बेंच ने उन्हें सशर्त जमानत दी है। केजरीवाल को जमानत दिलाने में वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी की दलीलों ने बड़ा काम किया है। जिन दलीलों ने केजरीवाल की जमानत का रास्ता आसान किया आइये उन पर नजर डालते हैं। अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट में दलील दी कि एक व्यक्ति जो संवैधानिक पद पर है, उसके फरार होने का जोखिम नहीं होता है। केजरीवाल के पक्ष में ट्रिपल टेस्ट की शर्तें हैं. इसके अलावा सबूतों के साथ छेड़छाड़ की संभावना नहीं है। ED मामले में 9 चार्जशीट और सीबीआई के मामले में 5 चार्जशीट दाखिल की गई हैं। जिस आधार पर सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था, वे जनवरी के थे, जबकि सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार 25 जून को किया था।
#WATCH | Delhi: On Delhi CM Arvind Kejriwal's bail, Minister and AAP leader Gopal Rai says, "Everyone is excited. All the party leaders and workers are going to the party office. They will go to the jail at 4 pm, receive Arvind Kejriwal there and then go to the CM's house…" pic.twitter.com/QLSNkxUpNL
— ANI (@ANI) September 13, 2024
यह भी दलील दी गई कि सीबीआई के पास कोई सबूत नहीं है और उन्होंने एक बयान पर केजरीवाल को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार करने के बाद कहा था कि वो जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं और जवाब देने में टाल-मटोल कर रहे हैं। इस पर अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में पीएमएलए के कड़े प्रावधान पर रिहाई के दो विस्तृत आदेश दिए हैं। तीसरा अग्रिम जमानत देता है ये एक इंश्योरेंस गिरफ्तारी है। एफआईआर होने के बाद आठ माह बाद अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। पीएमएलए के तहत दोहरी शर्तो का प्रावधान है. कड़े नियमों के बाद भी हमारे पक्ष में दो फैसले हुए हैं।
#WATCH | Delhi: Delhi CM Arvind Kejriwal's wife Sunita Kejriwal says, "BJP's plans have been washed away. They want to jail the Opposition leaders and stay in power. Their only goal is this…" pic.twitter.com/PY9kIQjSZ7
— ANI (@ANI) September 13, 2024
सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत दिये जाने के बाद जहां आम आदमी पार्टी में जश्न का माहौल है। पार्टी के सभी बड़े पदाधिकारी मुख्य कार्यालय पहुंच गये हैं।
#WATCH | Delhi: AAP leader Manish Sisodia and Delhi minister Atishi arrive at the party office.
Supreme Court granted bail to Delhi CM and party's national convener Arvind Kejriwal in a corruption case registered by CBI in the alleged excise policy scam. pic.twitter.com/ZP0UKo8oUe
— ANI (@ANI) September 13, 2024
इस बीच, पार्टी नेता संजय सिंह ने कहा है कि पहले दिन से ही हम लोग कह रहे थे कि ये पूरा मामला झूठ की बुनियाद पर खड़ा किया गया है। इस झूठ को फैलाने में मोदी की सरकार जिम्मेदार है, लेकिन मनीष सिसोदिया की रिहाई, उसके बाद बाकि सारे लोगों की रिहाई और आज अरविंद केजरीवाल की रिहाई ने ये साबित कर दिया है कि भाजपा के झूठ का पहाड़ ध्वस्त हो चुका है।
#WATCH | Delhi: On Delhi CM Arvind Kejriwal's bail, Former Delhi Deputy CM & AAP leader Manish Sisodia says, "… The BJP has been misusing the agencies to keep Arvind Kejriwal jailed… The Supreme Court said today that the way the CBI arrested Arvind Kejriwal, it became clear… pic.twitter.com/kXpKsiXIRI
— ANI (@ANI) September 13, 2024
follow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/