सबसे अमीर की सूची में अडाणी फिर पहुंचे नंबर वन पर, देखें कितनी है उनकी जायदाद
हुरुन इंडिया रिच 2024 लिस्ट ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. इसमें भारत के अमीरों की संपत्ति में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। पहली बार, इस लिस्ट ने 1,500 का आंकड़ा पार किया है, इसमें 1,539 ऐसे उल्लेखनीय व्यक्ति शामिल हैं, जिनकी कुल संपत्ति 1,000 करोड़ रुपये से अधिक है। हुरुन इंडिया की अमीरों की लिस्ट में मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ गौतम अडाणी ने नंबर वन स्थान हासिल किया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले साल भारत में हर 5 दिन में एक नए अरबपति बने हैं।
दरअसल, 11.6 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ गौतम अडाणी और उनके परिवार ने मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ दिया है। एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शिव नादर और परिवार इस साल 314,000 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर हैं। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के वैक्सीन निर्माता साइरस एस पूनावाला और परिवार सूची में चौथे स्थान पर हैं। उसके बाद सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज के दिलीप सांघवी पांचवे नंबर पर हैं।
पिछले पांच सालों में, छह व्यक्ति लगातार भारत के टॉप 10 में बने हुए हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर गौतम अडाणी परिवार है, उसके बाद मुकेश अंबानी और परिवार, शिव नादर, साइरस एस पूनावाला और परिवार, गोपीचंद हिंदुजा और परिवार, और राधाकिशन दमानी और परिवार हैं।
पहली बार, भारतीय फिल्म स्टार शाहरुख खान हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में शामिल हुए, जिसका मुख्य कारण आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स में उनकी हिस्सेदारी का बढ़ता मूल्य है. मनोरंजन उद्योग से हुरुन इंडिया रिच लिस्टर्स ने सिर्फ एक साल में 40,500 करोड़ रुपये जोड़े, जिसमें सात नए लोग शामिल हैं।
follow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/