अयोध्या में गैंगरेप के आरोपी नवाब सिंह के निर्माण पर चला बुलडोजर
अयोध्या में गैंगरेप के मामले में मोईद खान के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को आज बुलडोजर चलाकर जमीदोज कर दिया गया। मोईद खान अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद का करीबी है, उसे सपा नेता बताया जाता है हालांकि समाजवादी पार्टी उससे किसी भी प्रकार के संबंध होने से इनकार कर चुकी है। प्राधिकरण का कहना है कि मोईद खान ने करीब 200 स्क्वायर मीटर तालाब और चकरोड की जमीन पर अवैध कब्जा कर वहां बिना नक्शा पास कराए कॉम्पलेक्स बनाया है। इसे आज ध्वस्त कर दिया गया।
अयोध्या में नाबालिग से गैंगरेप में आरोपी नेता मोईद खान के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को गिराने के लिये तीन बुलडोजर और एक पौकलैंड लगाई गई हैं। यह दो मंजिला कॉम्प्लेक्स चार हजार स्क्वायर फीट में बना है। इसकी कीमत तीन करोड़ रुपए बताई गई है। प्रशासन का दावा है कि कॉम्प्लेक्स का एक तिहाई हिस्सा अवैध तरीके से बनाया गया है।
मौके पर मौजूद एसडीएम के मुताबिक एक दिन पहले ही कॉम्प्लेक्स में चल रहे पीएनबी बैंक को शिफ्ट किया गया है। 19 दिन पहले सपा नेता की तीन हजार वर्ग फीट जमीन पर बनी बेकरी पर बुलडोजर चला था। अयोध्या में 12 साल की बच्ची से 12 जुलाई को रेप का मामला सामने आया था। मामले में पुलिस ने सपा नेता मोईद और उसके नौकर राजू को गिरफ्तार किया था। सीएम योगी ने खुद घटना का जिक्र विधानसभा में किया था।
#WATCH | Sohawal SDM, Ashok Kumar Saini says, "It was a land for pond on which this building was illegally built. The secretary of the Ayodhya Development Authority has ordered them to vacate this building, and after that, this action is being taken…" https://t.co/zKhXledylK pic.twitter.com/ZVTk60F7U4
— ANI (@ANI) August 22, 2024
गैंगरेप पीड़ित बच्ची का अबॉर्शन हो चुका है। घर पर 25 से ज्यादा पुलिसकर्मी उसकी सुरक्षा के लिए तैनात हैं। रेप का आरोपी 65 साल का मोईद अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद का करीबी है।
अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव संजीव सिंह ने बताया कि मोईद खान ने करीब 200 स्क्वायर मीटर तालाब और चकरोड की जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था। बिना नक्शा पास कराए कॉम्पलेक्स बनाया गया और व्यवसायिक गतिविधि चलाई जा रही थी। कई बार नोटिस दी गई थी। अब ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हो रही है।
कॉम्प्लेक्स 8 साल पुराना है। मोईद खान की 5 प्रॉपर्टी को चिह्नित किया गया है। इसमें से दूसरी प्रॉपर्टी पर कार्रवाई होगी। 4 कंपनी PAC,कई थाने की फोर्स पहुंची है। सपा नेता का बेटा मौके पर मौजूद है।
follow us on 👇
फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/