काफिले में शामिल फॉर्च्यूनर ने दो लोगों को कुचला, भाजपा प्रत्याशी करण भूषण मौके से भागे
BREAKING उत्तर प्रदेश मुख्य ख़बर राष्ट्रीय

काफिले में शामिल फॉर्च्यूनर ने दो लोगों को कुचला, भाजपा प्रत्याशी करण भूषण मौके से भागे

2,401 Views

महिला पहलवानों के आरोपों के चलते विवादित हुए भाजपा सांसद ब्रजभूषण सिंह की परेशानी कम नहीं होती नजर आ रही हैं। आज उनकी जगह कैसरगंज से भाजपा प्रत्याशी बनाये गये उनके पुत्र करण भूषण सिंह के काफिले की गाड़ी ने दो बाइक सवारों को कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद घर के बाहर बैठी एक साठ  वर्षीय वृद्धा को भी फॉर्च्यूनर ने टक्कर मार दी।

गंभीर बात यह रही कि इस एक्सीडेंट के बाद भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह ने वहां रूकना गंवारा नहीं किया। उन्होंने न ही तो घायलों की सुध ली और न ही मारे गये दोनों बाइक सवारों की। इन सब को अनदेखा कर करण भूषण सिंह आगे निकल गये। पुलिस ने दुर्घटना में शामिल एक फॉर्च्यूनर कार, जिसपर पुलिस स्कॉर्ट लिखा हुआ है कब्जे में ले ली है। यह ब्रजभूषण के कालेज के नाम पर खरीदी गई है।

हिट एंड रन का यह हाल फिलहाल में अपने तरह का यह ऐसा  दूसरा मामला है जिसमें भाजपा नेता के बेटे के काफिले से यह हादसा हुआ है। इससे पूर्व गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे पर किसानों के ऊपर वाहन चला देने के आरोप लगे हैं। अब आज यह ताजा मामला सामने आ गया है।

उत्तर प्रदेश के कैसरगंज लोकसभा सीट से भाजपा ने विवादों के चलते ब्रजभूषण का टिकट जरूर काटा लेकिन उनके बेटे करण भूषण सिंह को  टिकट देकर कहीं न कहीं ब्रजभूषण को आब्लाइज जरूर कर दिया। दरअसल,पार्टी एक ओर जहां महिला रेसलर्स द्वारा लगाये गये संगीन आरोपों के चलते जहां  ब्रजभूषण का टिकट घोषित नहीं कर पा रही थी वहीं ब्रजभूषण भी बराबर यह चेतावनी देते नजर आ रहे थे कि कोई उनका टिकट काट कर दिखाये। अंत में पार्टी ने ब्रजभूषण का टिकट काटकर उनके बेटे को ही दे दिया। इससे पार्टी ने एक तीर से दो निशाने साधने का कार्य किया।

दरअसल, कैसरगंज से भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह काफिले संग  बुधवार सुबह करीब 9 बजे हुजूरपुर जा रहे थे। छतईपूरवा के पास स्कॉर्ट लिखी फॉर्च्यूनर ने बेकाबू होते हुए सामने से आ रहे बाइक सवारों को रौंद दिया। बिजली के खंबे से टकराने के बाद गाड़ी ने घर के बाहर बैठी 60 वर्षीय सीता देवी को भी रौंद दिया।

दो बाइक सवारों को कुचलने वाली फॉर्च्यूनर
दो बाइक सवारों को कुचलने वाली फॉर्च्यूनर

हादसे में मरने वालों में निदुरा गांव के 21 वर्षीय रेहान और 20 वर्षीय शहजाद खान शामिल हैं। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। हादसे के बाद भी भाजपा प्रत्याशी का काफिया नहीं रुका।

भाजपा प्रत्याशी के काफिले से हुए हादसे के बाद जमा भीड़।
भाजपा प्रत्याशी के काफिले से हुए हादसे के बाद जमा भीड़।

अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के मुताबिक परिजनों ने तहरीर दी है। फॉर्च्यूचर को कब्जे में लेकर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है। फॉर्च्यूनर के आगे के परख्च्चे उड़ गए। एयरबैग खुलने से गाड़ी में अंदर बैठे लोगों की जान बची।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *