केंद्र सरकार ने तीसरे चरण के चुनाव से पहले प्याज के एक्सपोर्ट से बैन हटाया
BREAKING मुख्य ख़बर राष्ट्रीय

केंद्र सरकार ने तीसरे चरण के चुनाव से पहले प्याज के एक्सपोर्ट से बैन हटाया

206 Views

प्याज की उपलब्धता और कीमत का देश में अपना अलग ही महत्व है। यह सरकार के खिलाफ माहौल बनाने का भी कई बार कारक रहा है। अब एक बार फिर से केंद्र सरकार ने प्याज के एक्सपोर्ट से बैन हटा दिया है। हां,इतना जरूर कर दिया है कि इसके लिए मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइस (MEP) 550 डॉलर यानी करीब 45,800 रुपए प्रति मीट्रिक टन तय कर दी है। यह आदेश आज से ही लागू हो गया है।

इस आदेश का सीधा सा अर्थ यह है कि जो प्याज एक्सपोर्ट की जाएगी उसकी कीमत न्यूनतम  45,800 रुपए प्रति मीट्रिक टन होना जरूरी है।  साथ ही सरकार ने प्याज के निर्यात पर 40 फीसदी निर्यात शुल्क लगाने का भी फैसला लिया है। पिछले साल दिसंबर में जब प्याज की कीमत 70 से 80 रुपए पहुंच गई थी तब सरकार ने प्याज के एक्सपोर्ट पर बैन लगा दिया था।

बता दे कि बीते वर्ष दिसंबर में सरकार ने 31 मार्च 2024 तक प्याज के निर्यात पर रोक लगा दी थी, लेकिन उसके बाद अन्य मुल्कों के अनुरोध  पर इसके शिपमेंट की अनुमति दी गई थी। इसके बाद बीते माह ही सरकार ने अगले आदेश तक प्याज के एक्सपोर्ट बैन को बढ़ा दिया था।

एक्सपोर्ट बैन के बाद से व्यापारी और किसान, खास तौर पर महाराष्ट्र के किसान एक्सपोर्ट बैन हटाने का आग्रह कर रहे थे। उनका कहना था कि इससे किसानों को बेहतर कीमत पाने में मदद मिलेगी। अब सरकार ने ऐसे समय बैन हटाया है, जब 7 मई को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग होने वाली है।

follow us on 👇

फेसबुक –https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर –https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें –https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट –https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *