#CBI ने कल मेरे आवास पर छापेमारी की, जिसमें CBI के प्रवक्ता ने बताया कि मेरे आवास से भारी मात्रा में नकदी व विभिन्न शहरों में मेरी संपत्ति होने की बातें कहीं हैं जो बिल्कुल सरासर झूठ है, मुझे बदनाम करने के लिए मेरे ऊपर झूठा लांछन लगाया जा रहा है। मेरे पास मेरे गांव में जो मेरी पैतृक संपत्ति थी वो बहुत पहले बिक चुकी है, हां मैंने एक फ़्लैट जयपुर में बैंक से ऋण लेकर लिया है जिसकी किस्तें मेरी पैंशन से कट रही है। इसके सिवा मेरे पास कर्ज ही कर्ज है, सरकार अगर वो लेना चाहें तो उसे ले लें।
205 Views
@SatyapalmalikG
https://twitter.com/SatyapalmalikG/status/1760919911646236890