समान नागरिक संहिता लागू करने वाला पहला राज्य बनेगा उत्तराखंड-पुष्कर
एक लंबे इंतजार के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को यूसीसी विशेषज्ञ समिति ने अपनी ड्राफ्ट रिपोर्ट सौंप दी। उत्तराखंड सरकार द्वारा गठित यूसीसी विशेषज्ञ समिति ने यह रिपोर्ट मुख्य सेवक सदन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम को सौंपी। समिति अध्यक्ष न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई ने मसौदा समिति के सदस्यों के साथ UCC मसौदा रिपोर्ट सौंपी है।
कल कैबिनेट बैठक में यूसीसी ड्राफ्ट रिपोर्ट को मंजूरी मिलने के बाद इसे 6 फरवरी को विधानसभा में पेश किये जाने की संभावना जताई जा रही है। इस दौरान जस्टिस रंजना देसाई, शत्रुघन सिंह, अजय मिश्रा, सुरेखा डंगवाल, मनु गौड़ और प्रदीप कोहली कमेटी की ओर से मौजूद रहे। रिपोर्ट मिलने के बाद सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड यूसीसी लागू करने वाला पहला राज्य बनेगा। हमने जो वादा किया था वह पूरा करने जा रहे हैं। आगामी विधानसभा सत्र में इस ड्राफ्ट को सदन के पटल पर रखा जाएगा।
LIVE: देहरादून में समान नागरिक संहिता (UCC) के ड्राफ्ट को गठित कमेटी द्वारा प्रदेश सरकार को सौंपे जाने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम #UCCInUttarakhand
https://t.co/V7mNsqLGcY— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) February 2, 2024
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल नेतृत्व एवं उनकी प्रेरणा से उत्तराखण्ड की देवतुल्य जनता के समक्ष रखे गए संकल्प पत्र में शामिल समान नागरिक संहिता कानून को लागू करने की दिशा में हम तेजी से कार्य कर रहे हैं।#UCCInUttarakhand pic.twitter.com/8SbxEzUfi0
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) February 2, 2024
follow us on 👇
फेसबुक -https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर -https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट -https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम -https://www.instagram.com/firstbytetv/