लेडी सब इंस्‍पेक्‍टर ने पंखे से लटककर की आत्‍महत्‍या, सुसाइड नोट में लिखा- यह मेरी करनी का फल ।।
BREAKING राष्ट्रीय

लेडी सब इंस्‍पेक्‍टर ने पंखे से लटककर की आत्‍महत्‍या, सुसाइड नोट में लिखा- यह मेरी करनी का फल ।।

Spread the love
149 Views

यूपी के बुलंदशहर में महिला सब इंस्पेक्टर ने अपने निजी किराए के मकान पर दुपट्टे का फंदा बना पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट भी लिखा जिसमें बताया क‍ि यह मेरी करनी का फल है. वह अनूप शहर कोतवाली में पदस्‍थ थी । घटना की सूचना मिलते ही पुल‍िस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटना स्थल पर वीडियो रिकॉर्डिंग करते हुए हॉस्पिटल भेजा जहां उनको ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया. पुलिस मामले में अन्य विधिक कार्रवाई अमल में ला रही है । महिला सब इंस्पेक्टर आरजू पवार 2015 बैच की पुलिस सब इंस्पेक्टर थीं. आरजू का घर शामली जिले में है और वो बुलंदशहर जनपद के अनूपशहर थाने में तैनात थीं. वह किराए के मकान मे तीसरी मंजिल पर अनूपशहर क्षेत्र में ही रह रही थी । मृतका रोज मकान मालकिन के साथ खाना खाती थी. शाम 7 बजे मकान मालकिन ने खाने के लिए उनको आवाज लगाई थी लेकिन उन्होंने कुछ देर में आने की बात कही. रात 9 बजे तक जब महिला खाना खाने नीचे नहीं आई और लगातार मृतका के फोन की रिंग बज रही थी और फोन पिक नहीं किया जा रहा तो मकान मालिक ने कमरे में जाकर देखा तो वह अंदर से बंद था । मकान मालिक ने परिजनों को जानकारी दी, तब भी कमरे को खुलवाने प्रयास किया लेकिन कमरा नहीं खोला गया. तभी पुलिस को सूचना दी गई. कमरे को रोशनदान के सहारे खोला गया. अंदर जाकर देखा तो महिला सब इंस्पेक्टर का शरीर दुपट्टे के बने फंदे से पंखे से लटका हुआ था और एक सुसाइड नोट भी पीछे छोड़ा था जिसमें लिखा था कि यह मेरी करनी का फल है, अपनी मौत की वह स्वयं जिम्मेदार है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *