जेल में अब भैंसे नहला रहा है कुख्यात अतीक अहमद
- उमेशपाल अपहरण कांड में उम्रकैद की सजा
- सजा के बाद साबरमती जेल हुआ शिफ्ट
- उमेशपाल हत्याकांड में सजा मिलना अभी बाकी
- लगातार जता रहा है एनकाउंटर की आशंका
उमेशपाल अपहरण कांड में उम्र कैद की सजा पाये कुख्यात माफिया सरगना अतीक अहमद को साबरमती जेल में झाड़ू लगाने, भैंसों को नहलाने व बढ़ई का कार्य दिया गया है। उसे अब सजायाफ्ता कैदियों के पक्के बैरेक में शिफ्ट कर दिया गया है। अतीक को अब कैदी नंबर ‘D17052’ की नई पहचान मिली है। अभी उमेशपाल हत्याकांड में उसे सजा नहीं मिली है। अपहरण कांड में गवाही से रोकने के लिये ही उमेशपाल को गोलियां व बम बरसाते हुए मौत के घाट प्रयागराज में उतार दिया गया था। इस कड़ी में अतीक , उसके बेटे आदि को नामजद किया गया है। बीते दिवस ही अतीक के बहनोई अखलाक को लखनऊ एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। उस पर हत्याकांड की साजिश व हत्यारोपियों को शरण व आर्थिक मदद देने के आरोप चस्पा हैं।
दरअसल, माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद को एमपी-एमएलए कोर्ट ने बीते 28 मार्च को दोषी ठहराया था। अतीक अहमद के भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ और छह अन्य को इस मामले में बरी कर दिया गया। उसे साबरमती जेल से प्रयागराज पेशी पर लाया गया था। इस दौरान अतीक ने विकास दूबे की तर्ज पर अपना एनकाउंटर होने की आशंका जताई थी। अतीक की बहन ने भी मीडिया को यही कहा था कि उत्तर प्रदेश मे एनकाउंटर का डर ज्यादा है। कोर्ट द्वारा उम्रकैद की सजा सुनाये जाने का बाद अतीक को वापस सड़क मार्ग से ही साबरमती जेल भेज दिया गया है।
follow us on 👇
https://www.facebook.com/groups/480505783445020
https://twitter.com/home
https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ
https://firstbytetv.com/