अब न्यू अंबिका ज्वैलर्स में सुरंग बनाकर माल साफ किया, विरोध में बाजार बंद
उत्तर प्रदेश मेरठ मेरठ आस-पास

अब न्यू अंबिका ज्वैलर्स में सुरंग बनाकर माल साफ किया, विरोध में बाजार बंद

102 Views
-हाल फिलहाल में शहर में ऐसी चौथी घटना
-नौचंदी थाना क्षेत्र में लगातार हो रही घटनाएं
-व्यापारियों ने लगाये पुलिस गो बैक के नारे
-देरी से पहुंचे एसपी सिटी का हुआ विरोध
-नाले के रास्ते सुरंग बनाकर कर रहे वारदात 
-उगाही में लगी है मेरठ पुलिस-दलजीत सिंह
-ट्रैफिक पुलिस वसूली में व्यस्त, एसपी ने कराये पैसे वापस 
मेरठ में 10 फीट गहरी सुरंग खोदकर चोरों ने अंबिका ज्वैलर्स को निशाना बना लिया व उसमें रखे सोना चांदी के कीमती गहने लेकर फरार हो गये। ये दो माह के दरमियान ज्वैलरी शोरूम में चौथी वारदात है। घटना का पता चलते ही पूरे बाज़ार के व्यापारी मौके पर इकट्टा हो गये और आक्रोश में आ गए। व्यापारियों का कहना 15 दिन पहले भी चोरों ने इसी तरह की सुरंग खोदकर ज्वैलरी शोरूम को निशाना बनाया था। उन बदमाशों पर अभी तक कार्रवाई नहीं की गई इसलिये महज़ 15 दिन के भीतर आज फिर से ये नौबत आ गई। इस दौरान व्यापारियों ने मेरठ पुलिस की कार्यवाही पर जमकर सवाल उठाये । क्योंकि घटनाक्रम से कुछी दूरी पर पुलिस चौकी है।

दरअसल, नौचंदी थाना क्षेत्र के गांधीनगर निवासी पीयूष गर्ग का नंदन सिनेमा के सामने न्यू अंबिका ज्वैलर्स नाम से शोरूम है। उन्होने बताया कि जब उन्होने सुबह दुकान खोली तो पाया कि गहरी सुरंग शाॅप में बनाई गयी है, सारे कांउन्टर खुले पड़े हैं। इतना ही नहीं शोरूम में रखा सारा सामान बिखरा हुआ था। जिसे देख पीयूष के पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने शोरूम में आगे बढ़े बिना फिर से शटर बंद कर दिया और घटना की जानकारी तमाम व्यापारियों को दी। जिसके बाद मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी विजय आनंद अग्रवाल तमाम व्यापारियों के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस के आने तक व्यापारियों ने हंगामा कर दिया व शोरूम के बाहर ही धरने पर बैठ गये। सूचना पाकर मौके पर सीओ कैंट पूनम सिरोही और इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह पहुंचे। इस दोरान व्यापारियों ने पुलिस गौ बेक के नारे लगाने शरू कर दिये। कहा कि शोरूम का दरवाज़ा बड़े पुलिस अधिकारी के आने पर ही खुेलेगा। अभी चोरी हुए सामान का भी आंकलन नहीं हुआ है।

संयुक्त व्यापार संघ नेता दलजीत सिंह ने कहा कि घटना की जानकारी होने के बावजूद एसपी सिटी डेढ़ घंटे बाद पहुंचे। मेरठ पुलिस वर्तमान में उगाही में लगी हुई है। ट्रैफिक पुलिस तो खुले आम वसूली कर रही है। वहीं एसपी सिटी पीयूष सिंह पर विनीत शारदा बरस पड़े। कहा कि शहर में जिस तरह से चोरी और डकैती की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। उस पर तुरंत एक्शन लिया जाये। ये योगी सरकार है जिसने बड़े बड़े माफियाओं को मिट्टी में मिलाने का काम किया है फिर हमारे मेरठ में बदमाशों को इतनी छूट कैसे मिल रही है हर रोज़ यहां चोरी और डकैती की घठनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। इसपर एसपी सिटी नें 24 घंटे में कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

वहीं मौके पर मौजूद बाकि व्यापारियो ने कहा कि बदमाशों ने चोरी करने के लिये ज्वैलरी शोरूम को टारगैट करना शुरू कर दिया है। इससे पहले चोरों ने इसी इलाके में प्रिया ज्वैलर्स में दो बार सुरंग खोदकर चारी की कोशिश की थी। इतना ही नहीं परतरपुर इलाके में दीपक ज्वैलर्स पर इसी तरह सुरंग खोदी गई थी और चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *