सपा विधायक अतुल प्रधान ने भाजपाइयों को कहा भू माफिया
एसएसपी कार्यालय पहुंचे सपा विधायक अतुल प्रधान ने भाजपा नेताओं पर जमकर आरोप लगाए। कहा कि मेरठ में जल्द ही 345 अवैध कॉलोनी को ध्वस्त करने की कवायद शुरू कर दी जाएगी। जिनकी अगर जांच कराई जाए तो 90% अवैध कॉलोनियां भाजपा नेताओं की मालूम होंगी।
दरअसल, अतुल प्रधान जन समस्याओं को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में आवाम का जीना दुश्वार है, पुलिस भी जनप्रतिनिधियों की समस्याएं सुनने के लिए तैयार नहीं है साथ ही पीड़ितों को थाने के चक्कर लगवाए जाते हैं। इतना ही नहीं ग्रामीणों की कुछ ऐसी ऐसी परेशानियां है जिनका फौरन हल होना चाहिए। लेकिन उनकी कोई सुनने के लिए ही तैयार नहीं है। आगे कहा कि वह एक आंदोलनकारी हैं और अपनी आवाम के हर वक्त साथ खड़े हैं। उसके लिए वह सड़क से लेकर संसद तक बोलने का हौंसला रखते हैं। बीते दिनों वह क्षेत्रवासियों की दिक्कत व परेशानियों को लेकर 2:30 घंटा कमिश्नरी ऑफिस के बाहर भी बैठे थे। जिन लोगों को इंसाफ नहीं मिल पाता उन्ही के लिए वह एसएसपी, डीएम और कमिश्नरी ऑफिस आते हैं।
इस दौरान अतुल प्रधान ने सरधना की तमाम पुरानी गिरफ्तारियां के मुद्दों सहित भावनपुर की 14 दिनों से लापता महिला को लेकर एसएसपी रोहित सिंह साजवान व एसपी देहात अनिरुद्ध कुमार से राबता किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि थाना स्तर पर पुलिसकर्मियों की ओर से बढ़ती जा रही लापरवाही बढ़ती जा रही है। इसी के चलते इसी के चलते पीड़ित और जनप्रतिनिधियों को अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़े हैं। अगर यही हाल बरकरार रहा तो मुखालिफ पार्टियों को थाने में बैठकर धरना प्रदर्शन शुरू करना पड़ेगा।
एसएसपी ऑफिस पहुंचे अतुल प्रधान ने भाजपा को घेरा ||@AtulPardhanuk #ATULPARDHAN #BJP #SamajwadiParty pic.twitter.com/BcYENHl4nq
— FIRSTBYTE.Tv (@firstbytetv_) March 22, 2023