गाजियाबाद: समाज सेवी राजेंद्र त्रिपाठी पर भाजपा नेता के भाई ने किया आत्मघाती हमला
क्या सामाजिक मुद्दों पर बेखौफ होकर आवाज उठाना जुर्म है या फिर पीड़ित , शोषित और वंचितों की आवाज़ बनना अपराध है? कुछ ऐसा ही मालूम हुआ जब गाजियाबाद से जिला अध्यक्ष राजेंद्र नाथ त्रिपाठी पर हुए आत्मघाती हमले की खबर सामने आई। जानलेवा हमले के बाद समाज सेवी राजेंद्र नाथ के समर्थक उनकी सुरक्षा बढ़ाने के लिए डीएम कार्यालय पहुंचे और जमकर नारेबाजी की।
दरअसल राजेंद्र नाथ कोई और नही बल्कि वही समाज सेवी हैं जो कानपुर देहात में झोंपड़ी में जलकर हुई मां बेटी की मौत पर इंसाफ के लिए आगे आए। इस मामले में जमीन से कब्जा हटाने को लेकर लेखपाल पर बिना सूचित किए झोंपड़ी में आग लगाने का आरोप है। जिस आग में जलकर नेहा व उसकी मां की मौत हो गई। इन्ही को इंसाफ दिलाने राजेंद्र नाथ आगे आए। लेकिन उन्हें कहां पता था लोगों को इंसाफ दिलाना उनके व उनके परिवार के लिए जान का जंजाल बन जाएगा।
15 फरवरी रात 11 बजे की वारदात है जब राजेंद्र नाथ मां विंध्यवासिनी विंध्याचल मिर्जापुर से दर्शन कर अपने परिवार के साथ वापस लौट रहे थे। तभी रास्ते में उन पर आत्मघाती हमला होता है। ये हमला और कोई नही बल्कि जौनपुर से भाजपा के जिला अध्यक्ष के छोटे भाई छोटू सिंह व उसके 5 साथियों द्वारा किया गया है। पहले तो उनकी कार पर हमला किया गया फिर जैसे ही वो कार से नीचे उतरे तो 5–7 लोग उन पर हथियारबंद रायफल आदि हथियारों से हमला बोल दिया । इत्तिला पर पहुंची पुलिस दोनो पक्षों को थाने ले आई। जहां राजेंद्र नाथ को डराने धमकाने का आरोप है जबकि हमलावरों को कुछ समय बाद ही छोड़ दिया गया। इन भाजपा नेताओं के दबाव में आकर पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप है। साथ ही पुलिस ने समाज सेवी राजेंद्र नाथ पर फैसला करने का दबाव बनाया। और कहा कि ये बहुत अपराधी किस्म के लोग हैं जो दो दिन पहले ही जेल से छूटकर आए हैं। इनसे फैसला करने में ही फायदा है।
इसी को लेकर आज राजेंद्र नाथ के समर्थक डीएम कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कानपुर देहात में हुई घटना के दोषियों पर कार्रवाई करने व राजेंद्र नाथ की सुरक्षा बढ़ाने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
(विस्तार से देखिये 👇)
follow us on facebook https://www.facebook.com/groups/480505783445020
follow us on twitter https://twitter.com/home
follow us on you tube https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ
follow us on website https://firstbytetv.com/