दिल्लीः पुलिस ने पकड़ी 10 करोड़ की ड्रग्स, बेंगलुरु की रेव पार्टी में होना था इस्तेमाल ।।
BREAKING देश-विदेश

दिल्लीः पुलिस ने पकड़ी 10 करोड़ की ड्रग्स, बेंगलुरु की रेव पार्टी में होना था इस्तेमाल ।।

122 Views

दिल्ली की क्राइम ब्रांच और रेलवे पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के आरोप में एक विदेशी नागरिक और एक महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 10 किलो से ज्यादा ड्रग्स बरामद की है. पुलिस के मुताबिक बरामद की गई ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 करोड़ रुपये के करीब है । पुलिस ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि एक महिला और एक नाइजीरियन नागरिक को तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक पूछताछ में पता चला है कि ये सारी ड्रग्स बेंगलुरु जानी थी, जहां इसका इस्तेमाल रेव पार्टी में होना था. पकड़ में आए नाइजीरियाई नागरिक का नाम चीमा विटालिस है, जबकि भारतीय महिला का नाम श्रीमथि है. वह दिल्ली के निलोठि इलाके में रहती है । पुलिस ने बताया कि रेलवे पुलिस 8 दिसंबर को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रूटीन जांच कर रही थी. इसी बीच महिला और नाइजीरियाई नागरिक वहां पहुंचे. पुलिस को इन्हें देखकर ही इन पर शक हुआ. इसके बाद पुलिस ने इनके समान की जांच की तो बैग से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुई. महिला और उसका विदेशी साथी दोनों दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली ट्रेन में सवार होने वाले थे । उनके पास से ड्रग्स बरामद होने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. अब पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. पुलिस पता लगाना चाहती है कि दोनों इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स कहां से लेकर आए थे और आगे बेंगलुरु में किसको सप्लाई करने वाले थे ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *