मेरठ : 8 वर्षीय बच्चे की गला काटकर हत्या
- मेरठ में नहीं रुक रहा हत्याओं का सिलसिला
- लगभग 8 वर्षीय बच्चे की गला काटकर हत्या
- हाथ को खींच कर ले जा रहे थे कुत्ते खेत में
- गला काटकर किया गया बच्चे को जलाने का प्रयास
- मेरठ के इंचोली थाना क्षेत्र का मामला
मेरठ में हत्यारों का सिलसिला नही रुक रहा है।मेरठ के इंचोली थाना क्षेत्र के नंगली ईशा के जंगल में लगभग 8 साल के मासूम बच्चे का शव मिलने से सनसनी मच गई। 8 साल के इस मासूम बच्चे की गला काटकर हत्या की गई है। मासूम का गला ही नही कटा गया बल्कि उसे जलाने का प्रयास भी किया गया। नेशनल हाईवे मेरठ पौड़ी मार्ग से सौ मीटर दूरी पर बच्चे का शव डाला गया था। जब खेत के मालिक ने बच्चे का हाथ कुत्ते को ले जाते हुए देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। ऐसे मामले हर रोज सामने आ रहे हैं।कल भी मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र में एक 10 वी के छात्र की दोस्तो ने धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे ले लिया है।