BREAKING देश-विदेश राष्ट्रीय

भाषण के दौरान ऐसे असहज हुए पीएम मोदी..टेलीप्रॉम्प्टर हुआ ट्रेंड

Spread the love
162 Views

दावोस एजेंडा समिट के दौरान पीएम मोदी असहज नजर आये। इधर उधर देख रहे मोदी पर राहुल गांधी ने तंज किया है। उन्होंने कहा कि इतना झूठ टेलीप्राम्पटर भी नहीं झेल पाया। वहीं भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि वर्ल्ड इकोनामी फोरम की ओर से आई इस तकनीकी खामी के कारण पीएम को बीच में रूकना पड़ा। कई जगह कहा जा रहा है कि मैनजिंग टीम ने पीएम से रूक कर यह पूछने को कहा था कि सबको उनकी आवाज सुनाई दे रही है अथवा नहीं।

पीएम मोदी के इस तरह भाषण के दौरान इधर उधर देखने व असहज होने के कारण तुरंत ही आज टेलीप्राम्टर ट्रेंड हो गया। तुरंत ही इसकी क्लीप भी यह कहते हुए वायरल हो गयी कि यही कारण है कि पीएम मोदी सीधे मीडिया से बात नहीं करते। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया है।

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा, “टेलीप्रॉम्प्टर फेल, भाषण ढेर।” सपा नेता आई पी सिंह ने पीएम मोदी के इस वीडियो को शेयर कर लिखा – आज पढ़ने वाली मशीन टेलीप्रॉम्प्टर ने धोखा दे दिया फिर साहब पसीना पसीना हो गए। अगल-बगल झांकने लगे। इसलिए कहा गया है बार-बार नकल मत करो अकल से काम करो। लेकिन साहब है कि मानते नहीं।

https://twitter.com/suryapsingh_IAS/status/1483375864901664768

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *