याकूब की फैक्ट्री का 40 हजार किलो मीट जमीन में दफन
- बंद फैक्ट्री से बरामद हुआ था ढ़ाई लाख किलो मीट
- अदालत ने दिये हैं दूषित मीट नष्ट करने के आदेश
- 40 से ज्यादा नमूने फेल पाये गये
- चालीस हजार किलो मीट जमीन में दबाया गया
पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की मीट फैक्ट्री अलफहीम मीटेक्स का आज करीब चालीस हजार किलोग्राम से अधिक मीट जमीन में दबा कर नष्ट कर दिया गया। फैक्ट्री में रखे गये मीट के चालीस से अधिक नमूने फेल होने के बाद यह कदम पुलिस प्रशासन द्वारा उठाया गया है। अदालत ने इस दूषित मीट को नष्ट करने के आदेश दिये हैं। गैंगस्टर एक्ट में निरूद्ध याकूब कुरैशी इन दिनों सोनभद्र जिला कारागार में बंद है जबकि उसके दोनों बेटे इमरान व फिरोज जमानत पर बाहर हैं।
पुलिस के मुताबिक न्यायालय के निर्देश पर लिये गये मीट के नमूनों की जांच के बाद यह कदम उठाया गया है। जांच के दौरान चालीस से ज्यादा मीट के नमूने गुणवत्ताहीन पाये गये हैं। इस क्रम में चालीस हजार किलोग्राम से अधिक गुणवत्ताहीन मांस को मजिस्ट्रेट, पुलिस व खाद्य विभाग की टीम के साथ जमीन में गहरे गड्ढे खोद कर दफन किया जा रहा है। पुलिस ने मौके पर 2 लाख 40 हजार किग्रा पैक्ड मीट बरामद किया था। जबकि 6 हजार 700 किग्रा अन्य मीट बरामद किया गया था। मीट के सैंपल भरवाकर जांच की गई। जिसके बाद यह कार्रवाई की जा रही है।
दरअसल, एक साल पहले 30 मार्च को खरखौदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अलीपुर जमाना स्थित अलफहीम मीटेक्स प्रा लि पर छापा मारा गया गया था। प्रशासनिक टीम द्वारा पुलिस व तमाम विभागों की टीम लेकर मारे गये इस छापे में फैक्ट्री अवैध रूप से संचालित होती पायी गयी थी। नक्शा आदि पास न होने के कारण मेरठ विकास प्राधिकरण द्वारा सील गई इस फैक्ट्री के भीतर मीट की प्रोसेसिंग व पैकेजिंग की जा रही थी।
इस संदर्भ में याकूब कुरैशी, पत्नी व दोनों बेटे इमरान व फिरोज समेत 17 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने कई लोगों को तो गिरफ्तार कर लिया था लेकिन याकूब कुरैशी , दोनों बेटे पुलिस पकड़ से बाहर रहे। शासन का डंडा चला तो पुलिस हरकत में आयी और फिरोज गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में इमरान व याकूब भी गिरफ्त में आ गये। इन पर गैंगस्टर एक्ट भी लगा दिया गया।
फिलहाल, फिरोज व इमरान जमानत पर बाहर आ गये हैं जबकि याकूब कुरैशी सोनभद्र जेल में बंद है। अब चालीस हजार किलीग्राम से अधिक दूषित मीट को जमीन खोदकर दबाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। जेसीबी से गहरे गड्ढे खोदे जा रहे हैं।
follow us on 👇
https://www.facebook.com/groups/480505783445020
https://twitter.com/home
https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ