मध्यप्रदेश के इंदौर में रामनवमी के मौके पर बावड़ी की छत धंसने से कुएं में गिरे तेरह लोगों की मौत हो गई। इस बावड़ी में तीस से ज्यादा लोग एकदम से गिर गये थे। पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद रस्सी की मदद से 19 लोगो को किसी तरह निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया है। इस घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजनों को पांच पांच लाख व घायलों को पचास पचास हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। इस घटना की प्रधानमंत्री मोदी ने भी फोन पर मुख्यमंत्री से जानकारी ली।
यह हादसा गुरुवार की सुबह बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हुआ है। सपना संगीता रोड स्थित स्नेह नगर में हवन के दौरान हादसा हुआ। लोग बावड़ी की छत पर बैठे थे। वजन से उसकी छत टूट गई और लोग नीचे गिर गए। यह मंदिर करीब 60 साल पुराना है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के मुताबिक बावड़ी से निकाले गये 11 शवों में दस महिलाएं हैं। अभी तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस और प्रशासन रेस्क्यू में लगा हुआ है।
प्रशासन के मुताबिक अब तक भारती (50) पति परमानंद, स्नेह नगर, मधु (48) पति राजेश, सर्वोदय नगर, दक्षा (55) पति लक्ष्मीकांत, पटेल नगर।जयवंती (84) पति परमानंद, स्नेह नगर, लक्ष्मी (70) पति रातीलाल, पटेल नगर, इंद्र कुमार (47) पिता थावर दास, साधु वैष्णवी नगर, मनीषा (23) पति आकाश, साधु वैष्णवी नगर, कनक पटेल (32) और पुष्पा पटेल (49) की मृतक के रूप में पहचान हो चुकी है।
follow us on 👇
https://www.facebook.com/groups/480505783445020
https://twitter.com/home
https://www.youtube.com/channel/UCQAvrXttAEoWXP6-4ATSxDQ
https://firstbytetv.com/