सरकारी हो या फिर गैर सरकारी, सभी अस्पतालों का यह हाल है कि चिकित्सकों व स्टाफ के हाथ पांव फूले हुए हैं। इस दौरान अव्वल दर्जे की लापरवाही भी सामने आ रही हैं। लखनऊ के प्रतिष्ठित राम मनोहर लोहिया संस्थान में चिकित्सकों ने एक महिला को मृत घोषित करते हुए भेज दिया। परिजनों ने जब घर आकर देखा तो महिला की सांस चल रही थी। परिजनों ने आरोप लगाया है कि सांस की तकलीफ होने पर चार दिन पहले महिला को लोहिया संस्थान में भर्ती कराया गया था। एमरजेंसी में उन्हें आक्सीजन पर रखा गया था। शाम करीब साढ़े पांच बजे चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दि ।।
119 Views