रूपानी का गुजरात की जनता को संबोधन, बढ़ते कोरोना पर चार शहरों में नाइट कर्फ्यू का ऐलान ।।
BREAKING देश-विदेश राष्ट्रीय

रूपानी का गुजरात की जनता को संबोधन, बढ़ते कोरोना पर चार शहरों में नाइट कर्फ्यू का ऐलान ।।

54 Views

कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कुछ कड़े फैसले किए हैं. राज्य में बिना मास्क के पाए जाने पर 1000 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा. चार शहरों में रात्रि कर्फ्यू की घोषणा की गई है. सीएम ने जनता से अपील की है कि नियमों का पालन करें और मास्क जरूर लगाएं । जनता को संबोधित करते हुए सीएम विजय रूपाणी ने कहा कि अहमदाबाद, राजकोट, सूरत और वडोदरा में सोमवार रात  9 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक अनिश्चितकालीन कर्फ्यू रहेगा. एहतियात के तौर पर ये कदम उठाए गए हैं. सरकार के पास कोरोना से निपटने का पुख्ता बंदोबस्त है, जनता को बस नियमों का पालन करना है. रविवार को सीएम ने कोरोना के मद्देनजर हाईलेवल मीटिंग की थी । इधर, नाइट कर्फ्यू पर बात करते हुए डिप्टी मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि कुछ सावधानियां बरतनी बहुत जरूरी हैं क्योंकि पूरी दुनिया आज कोरोना महामारी से जूझ रही है, जिसके तहत राज्य सरकार ने अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट जो चार बड़े शहर हैं उसमें नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. इस फैसले से नागरिकों को भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है. राज्य सरकार का आरोग्य विभाग पूरी तरह से नागरिकों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए तैयार है । सरकारी अस्पतालों में कोरोना के मरीजों के लिए पर्याप्त बेड नहीं होने की बात पर उपमुख्यमंत्री पटेल ने कहा कि सोशल मीडिया पर ऐसा माहौल बनाया गया है कि सरकारी अस्पतालों में कोरोना संक्रमित रोगियों के लिए पर्याप्त बेड नहीं हैं, जो कि पूरी तरह से आधारहीन बात है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *