मेरठ में 3 साल की बच्ची के साथ 14 साल के किशोर ने किया दुष्कर्म का प्रयास ।।
जानकारी के अनुसार जनपद के किठौर थाना क्षेत्र के एक गांव में महीला अपनी गाय के लिए गांव के नजदीक ही सरसों के खेत से चारा लेने गयी थी। कुछ समय पश्चात उसकी 3 वर्षीय मासूम बच्ची भी अपनी मां को ढूंढती हुई उस तरफ आ गयी। खेत के किनारे बच्ची को अकेला देख आरोपी किशोर बच्ची को एक खाली प्लाट में लेकर उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की। जिसको खेत से चारा लेकर लौट रही बच्ची की माँ ने अपनी बेटी के साथ गलत काम होता देख शोर मचा दिया। महिला के शोर मचाने पर आरोपी मौके से भाग निकला। महिला ने घर आकर वारदात के बारे में परिजनों को बताया तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल करते हुए पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना के बारे में किठौर इंस्पेक्टर का कहना है कि आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस उसको जल्द ढूंढ निकालेगी ।।