क्या ब्रिटेन का नया कोरोना वायरस भारत में दाखिल हो चुका है? ये सवाल इस वजह से उठ रहा है क्योंकि ब्रिटेन से भारत आए 20 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन सभी को क्वारनटीन कर दिया गया है और उनके सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं. टेस्ट के नतीजों से जवाब मिलेगा कि ब्रिटेन का नया वायरस भारत में दाखिल हुआ है या नहीं. लेकिन सावधानी अभी से पुख्ता कर दी गई है । ब्रिटेन आने-जाने वाली सभी फ्लाइट्स पर मंगलवार रात से रोक लागू हो गई है. लेकिन इससे पहले काफी यात्री मुंबई और दिल्ली समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में आए हैं. अब इन यात्रियों की निगरानी की जा रही है । महाराष्ट्र ने कोरोना का सबसे खतरनाक दौर देखा है. लिहाजा, इस बार उद्धव सरकार बेहद सख्त है. ब्रिटेन ही नहीं कई यूरोपीय देशों और मिडिल ईस्ट से आने वाले यात्रियों को भी पहले होटल भेजा जा रहा है. फिर 5 से 7 दिन बाद उनका RT PCR टेस्ट कराया जाएगा. हालांकि, इन सबका खर्च यात्रियों को ही उठाना पड़ेगा । उधर, कोरोना का पीक झेल चुके अहमदाबाद में भी इंतजाम पुख्ता नज़र आए. यहां ब्रिटेन से विमान उतरा तो यात्रियों की जांच शुरू हो गई. सरकार के नए नियमों के मुताबिक तमाम यात्रियों का RT PCR टेस्ट किया गया । टेस्ट के बाद यात्रियों को रिजल्ट आने तक एयरपोर्ट पर ही रोका गया. पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें अस्पताल भेजा जाएगा, जबकि निगेटिव आने पर जिन्हें घर भेजा जाएगा वहां 7 दिन तक क्वारनटीन में रहना होगा ।।
132 Views