पुलिस ने किया दो गिरोह का भंडाफोड़
उत्तर प्रदेश मेरठ आस-पास

पुलिस ने किया दो गिरोह का भंडाफोड़

58 Views
  • पुलिस ने किया दो गिरोह का भंडाफोड़
  • वाहनों को चुराकर बेचने का करते थे काम
  • क गैंग फाइनेंस करा कर उन्हें चोरी दिखा देता था
  • दूसरा गिरोह ट्रैक्टर आदि की चोरी में लिप्त था
  • सुशील,भूरा,विकास, दिलीप,गौरव मल्ल को किया गिरफ्तार 

मेरठ जिला पुलिस ने वाहनों को ठिकाने लगाने वाले दो गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच  सुशील पुत्र राजकुमार ,भूरा पुत्र जगमाल, विकास पुत्र सुरेश कुमार पुत्र  रविंद्र बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एक गिरोह भोले भाले लोगों को झांसे में लेकर उनसे वाहन फाइनेंस करा कर उन्हें चोरी दिखा देता था जबकि दूसरा गिरोह ट्रैक्टर आदि की चोरी में लिप्त था। इन गिरोहों से पूछताछ में यह बात भी निकल कर आयी है कि मेरठ के कुख्यात मोतीगंज बाजार में भी ये वाहनों को खपाते रहे हैं। अभी हाल ही में कुछ कबाड़ियों ने सोतीगंज में दोबारा से अपना धंधा शुरू करने की कोशिश की थी, जिसे पुलिस ने फिर से बंद करा दिया है। आज इस बारे में एसपी देहात अनिरूद्ध सिंह ने मीडिया को यह जानकारी दी ||

(विस्तार से देखिये 👇)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *