नवनीत सिकेरा को लगे एडीजी के स्टार, मां सैल्यूट मारकर बोली जयहिंद साहब ।।
89 Views
बीते सप्ताह सरकार द्वारा प्रमाेशन पाए आईपीएस अधिकारियों को डीजीपी एचसी अवस्थी ने कंधे पर नए बैज लगाकर नई जिम्मेदारी दी। उन्होंने कहा कि बड़ी जिम्मेदारी के साथ अब ज्यादा संवेदनशील बनें और जनता के प्रति उतना ही मधुर व्यवहार करें। ये पल उस समय ज्यादा खुशगवार साबित हुआ जब आईपीएस नवनीत सिकेरा ने मां को वीडियो कॉल लगाकर अपने प्रमोशन की खबर दी। तो सैल्यूट मारकर मां बोली जयहिंद साहब ।।