दिल्ली पुलिस द्वारा जासूसी के आरोप में गिरफ्तार पत्रकार राजीव शर्मा को मिली जमानत ।।
BREAKING मेरठ आस-पास

दिल्ली पुलिस द्वारा जासूसी के आरोप में गिरफ्तार पत्रकार राजीव शर्मा को मिली जमानत ।।

92 Views

चीन के लिए जासूसी करने के आरोप में दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए पत्रकार राजीव शर्मा को दिल्ली हाईकोर्ट ने  जमानत दे दी. पुलिस ने राजीव शर्मा को सितंबर में गिरफ्तार किया था, लेकिन पटियाला हाउस कोर्ट ने उनकी जमानत अर्जी को खारिज कर दिया था, जिसके बाद राजीव शर्मा ने दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया था । राजीव शर्मा पर आरोप है कि वह 2016 से ही चीन के लिए जासूसी कर रहे हैं. वो पीआईबी कार्ड होल्डर हैं और अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से राजीव शर्मा ने भारत और चीन को लेकर कई वीडियो भी डाले हुए हैं, जिनको लाखों लोगों ने देखा है । बताया जा रहा है कि 2016 से अब तक राजीव शर्मा को 45 से 50 लाख रुपए संवेदनशील जानकारियों को साझा करने के लिए शैल कंपनियों के माध्यम से चीन द्वारा मुहैया कराए गए । दिल्ली पुलिस की तरफ से गिरफ्तारी के वक्त बताया गया था कि राजीव शर्मा को सेना से जुड़ी हुई संवेदनशील जानकारी के दस्तावेज मुहैया कराए गए. इसके अलावा किंग शी और शेर सिंह की सेल कंपनियों के माध्यम से जो पैसा राजीव शर्मा तक पहुंचाया गया उसको लेकर भी पुलिस अपनी जांच कर रही है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *