जौनपुर में अपहरण के बाद ट्यूशन पढ़ाने वाले ने ही कर दी बालक की हत्या ।।
उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र में ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक ने अपने साथी के साथ मिलकर कर बालक की हत्या कर दी,दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है । पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शाहगंज कोतवाली इलाके में पैथोलॉजी संचालक दीपचंद यादव का सात वर्षीय पुत्र अभिषेक शनिवार को प्रतिदिन की भांति सुबह करीब 10 बजे घर से कुछ ही दूरी पर ट्यूशन पढ़ने गया था। उसी बीच ट्यूशन पढ़ाने वाला आईटीआई का छात्र शिवम कुमार श्रीवास्तव ने उसे बाइक पर बैठा लिया और अपहरण करके जमुनिया पानी टंकी पर ले गया । बच्चे के शोर-शराबा करने पर उसने अपने साथी आकाश के साथ मिलकर बालक की मफलर से गला घोंट कर हत्या कर दी । बाद में हत्यारो ने एक युवक का मोबाइल छीनकर पहले उसके पिता से बालक की रिहाई के लिए सात लाख रुपये की फिरौती की मांग की और बाद में मोबाइल बेच कर एक नया मोबाइल भी खरीद लिया, ताकि पुलिस से बच सके । उन्होंने बताया कि पुलिस ने बालक का अपहरण कर हत्या करने वाले दो आरोपितों शिवम कुमार श्रीवास्तव और आकाश को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें जेल भेजा जा रहा है ।।