उत्तर प्रदेश के शामली के 5 बच्चे बॉलीवुड एक्टर्स से मिलने की चाह में दिल्ली पहुंचे ।।
BREAKING देश-विदेश मेरठ आस-पास

उत्तर प्रदेश के शामली के 5 बच्चे बॉलीवुड एक्टर्स से मिलने की चाह में दिल्ली पहुंचे ।।

45 Views

बॉलीवुड एक्टर्स से मिलने की चाह में शामली, यूपी के पांच बच्चों ने अपना घर छोड़ दिया। सभी बस में सवार होकर दिल्ली पहुंच गए। अभी वह मुंबई के लिए बस पकड़ने की तैयारी कर ही रहे थे कि कश्मीरी गेट थाने के एक एएसआई की नजर उन पर पड़ गई। एएसआई सूझबूझ का परिचय देते हुए सभी को थाने ले गया। वहां बच्चों से पूछताछ के बाद किसी तरह उनके परिजनों से संपर्क किया गया। परिजन फौरन दिल्ली पहुंचे। छानबीन के बाद सभी बच्चों को उनके परिवार के हवाले कर दिया गया। अपने बच्चों को पाकर परिजन बेहद खुश दिखाई दिए। वह पुलिस का धन्यवाद करते नहीं थक रहे थे । उत्तरी-जिला के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार रात को कश्मीरी गेट थाने में तैनात एएसआई नरेेश पाल हनुमान मंदिर, जमुना बाजार के पास पेट्रोलिंग पर थे। इस दौरान नरेश ने देखा कि पांच बच्चे जिनकी उम्र आठ से 12 साल के बीच होगी वह संदिग्ध हालात में अकेले घूम रहे थे। सभी ने बढ़िया कपड़े पहने हुए थे। कमर पर पिटठू बैग लटकाया हुआ था, जिसमें कपड़े भी थे। शक होने पर एएसआई ने बच्चों को विश्वास में लेकर उनसे घूमने का कारण पूछा तो बच्चों ने बताया कि वह मुंबई जा रहे हैं। उनको मुंबई में कई हीरों से मिलना है। एक बच्चे के पास एक हजार और बाकी के पास 500-500 रुपये थे। फौरन नरेश समझ गया कि बच्चे परिजनों को बिना बताए घर से दिल्ली आ गए हैं।  बच्चों को वह थाने लाया। यहां उनका विश्वास जीतकर बच्चों से पूछताछ की गई। बच्चों ने बताया कि वह गांव बनत, शामली, यूपी के रहने वाले हैं। रविवार सुबह बस में सवार होकर वह सीमापुरी पहुंचे। वहां से वह एक ऑटो में सवार होकर मुंबई जाने के लिए आईएसबीटी पहुंचे थे। नरेश ने बच्चों के खाने-पीने का इंतजाम कर उनको थाने में सुरक्षित छोड़ दिया। इसके बाद उसने शामली थाने में संपर्क किया। वहां तब तक परिजनों ने कोई शिकायत नहीं की थी। अपना नंबर शामली थाने में छोड़कर नरेश ने इंतजार किया। इस दौरान परिवार शामली थाने पहुंच गए। वहां से नरेश के पास संपर्क किया गया। इसके बाद परिवार दिल्ली पहुंचे। छानबीन के बाद बच्चों को परिजनों के हवाले कर दिया गया। परिवार अपने बच्चों को पाकर बेहद खुश थे ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *