159 Views
पीड़िता के अंतिम संस्कार के मामले में मिले साक्ष्यों और परिवार वालो के बयानों के आधार पर निलंबित एसपी विक्रांत वीर और एसडीएम पीपी मीना से पूछताछ करेगी. ।हाथरस गैंगरेप और हत्या मामले में सीबीआई, पुलिस अधिकारियों से फिर पूछताछ करेगी. सीबीआई, निलंबित एसपी विक्रांत वीर और एसडीएम पीपी मीना से भी पूछताछ करेगी. इन सभी से पीड़िता के परिवार द्वारा लगाए गए आरोप को लेकर पूछताछ की जाएगी. सीबीआई, पीड़िता के अंतिम संस्कार के मामले में मिले साक्ष्यों और परिवार वालों के बयानों के आधार पर इन लोगों से पूछताछ करेगी. अबतक सीबीआई पीड़ित परिवार, गांव वालों, आरोपियों के परिवार और आरोपियों से पूछताछ कर चुकी है. जानकारी के मुताबिक, सीबीआई ने पीड़ित परिवार के रिश्तेदारों से भी उनके घर में जाकर पूरे मामले की जानकारी हासिल की है. इससे पहले शुक्रवार को सीबीआई की टीम पीड़िता की मां और भाई को वारदात वाली जगह पर लेकर पूछताछ के लिए पहुंची. सीबीआई के सभी 15 अधिकारी सीन ऑफ क्राइम वाली जगह पर इन्वेस्टिगेशन कर रहे थे. यह तीसरा मौका था जब सीबीआई की टीम सीन ऑफ क्राइम वाली जगह पर पहुंची हो.गौरतलब है कि हाथरस गैंगरेप और हत्या के मामले में सीबीआई की जांच जारी है. इस बीच 4 नवंबर को मानवाधिकार की टीम पीड़िता के घर पर गई थी. आज तक/इंडिया टुडे के हांथ एक वीडियो भी लगा है, जब मानवाधिकार की टीम के सदस्य पीड़िता के घर पर उसके भाई से बातचीत कर रहे थे ।।