हाथरस कांडः चारों आरोपियों का होगा पॉलीग्राफ टेस्ट, CBI लेकर गई गांधीनगर ।।
BREAKING उत्तर प्रदेश

हाथरस कांडः चारों आरोपियों का होगा पॉलीग्राफ टेस्ट, CBI लेकर गई गांधीनगर ।।

103 Views

हाथरस गैंगरेप और हत्या मामले में अलीगढ़ जेल में बंद चारों आरोपियों का पॉलीग्राफ टेस्ट होगा. चारों आरोपियों को गुजरात के गांधीनगर ले जाया जा रहा है. अलीगढ़ जेल में बंद चारों आरोपियों को सीबीआई टीम गुजरात के गांधीनगर लेकर गई जहां उनका पॉलीग्राफ टेस्ट और ब्रैन मैपिंग होगी । हाथरस कांड में सीबीआई की जांच लगातार जारी है. सीबीआई टीम 19 नवंबर को फिर पीड़िता के गांव पहुंची थी. टीम ने पीड़िता के परिजनों से की पूछताछ की और खुद को वारदात का चश्मदीद बताने वाले युवक छोटू को साथ लाकर जिला अस्पताल में उसका कोरोना का टेस्ट कराया. सीबीआई ने बुधवार को छोटू को कैम्प ऑफिस बुलाकर पूछताछ की थी । अब तक सीबीआई पीड़ित परिवार, गांव वालों, आरोपियों के परिवार और आरोपियों से पूछताछ कर चुकी है. अब सीबीआई इस मामले में पुलिस अधिकारियों से फिर पूछताछ करने वाली है.सीबीआई, निलंबित एसपी विक्रांत वीर और एसडीएम पीपी मीना से भी पूछताछ करेगी. इन सभी से पीड़िता के परिवार द्वारा लगाए गए आरोप को लेकर पूछताछ होनी है. सीबीआई, पीड़िता के अंतिम संस्कार के मामले में मिले साक्ष्यों और परिवार वालों के बयानों के आधार पर इन लोगों से पूछताछ करेगी. बताया जा रहा है कि सीबीआई ने पीड़ित परिवार के रिश्तेदारों से भी उनके घर जाकर मामले की जानकारी हासिल की है । बहराहल, सीबीआई पीड़ित परिवार का भी लाई डिटेक्टर टेस्ट करना चाहती है, मगर परिवार इसके लिए तैयार नहीं हैं. पीड़ित लड़के के बड़े भाई का कहना था कि सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया था. मौके पर मौजूद एक डॉक्टर ने उनसे कहा कि झूठ-सच बोलने वाली मशीन से आप की जांच होगी. पीड़िता के भाई के मुताबिक, उन्होंने इससे मना कर दिया. हालांकि, डॉक्टर ने आवाज का सैम्पल लिया है और उसकी जांच कराई जाएगी ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *