कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. भारतीय सेना में ‘टूर ऑफ ड्यूटी’ योजना लागू होने की अटकलों के बीच राहुल गांधी ने सवाल खड़े किए. राहुल ने लिखा कि भारतीय सेना एक लड़ाकू फोर्स है, ना कि कोई पर्यटन स्थल है । कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तंज कसा. उन्होंने लिखा कि आपको याद है कि किसी ने भारतीय वायुसेना को रडार की जानकारी दी थी. ऐसे में ये आइडिया भी उन्हीं के दिमाग की उपज लगता है. भारतीय सेना एक लड़ाकू फोर्स है ना कि कोई टूरिस्ट डेस्टिनेशन.दरअसल, राहुल गांधी द्वारा जिस मसले को उठाया जा रहा है उसपर पिछले लंबे वक्त से विचार चल रहा है. इसी साल सेना की ओर से एक प्रस्ताव रखा गया था, जिसमें सेना में भर्ती होने के लिए युवाओं को आकर्षित करने का प्लान था । इसके मुताबिक, कोई भी युवा तीन साल के लिए सेना में अस्थाई तौर पर भर्ती हो सकता है. प्रस्ताव में ऐसी बात कही गई थी कि करीब आने वाले वक्त में करीब चालीस फीसदी भर्तियां इसी सिस्टम के तहत हो सकती हैं. इस योजना को सिर्फ सेना ही नहीं बल्कि नौसेना, वायुसेना में लागू करने पर भी विचार करने की अपील थी. जिसपर अब राहुल गांधी ने आपत्ति जताई है ।।
आपको बता दें कि हाल ही में सुरक्षा मामलों की संसदीय बैठक में भी राहुल गांधी सेना से जुड़े मसले को लेकर खफा हो गए थे. उस बैठक में कुछ सांसदों ने सेना की ड्रेस में बदलाव की मांग की थी, जिसपर राहुल खफा हुए थे और उन्होंने कहा था कि सेना की ड्रेस का चयन सेना को ही करना चाहिए ना कि सांसदों को.