सुल्तानपुर में एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ घूस लेते हुए दरोगा को किया गिरफ्तार ।।
- एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते हुए दरोगा दिनेश यादव को किया गिरफ्तार
- दरोगा की कार्यशैली के खिलाफ वादी पक्ष ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की शाखा में की थी शिकायत
- एसपी एंटी करप्शन स्वामीनाथ के निर्देशन हुई यह छापेमारी
- निरीक्षक लक्ष्मी नारायण यादव ने अपनी टीम के साथ सोमवार को की थी छापेमारी
सुल्तानपुर : आपको बता दे की सुलतानपुर के कोतवाली नगर में तैनात दरोगा दिनेश यादव के खिलाफ धम्मौर थाना में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा-सात के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ट्रैप टीम प्रभारी प्रवीण सान्याल ने मुकदमा दर्ज कराया है। मारपीट से जुड़े एक मुकदमे में वादी पक्ष से कार्रवाई के नाम पर मांगी जा रही थी 10 हजार रुपये की रकम, मजबूर वादी ने पांच हजार घूस देने पर जताई थी सहमति, फिलहाल दरोगा की इस कार्यशैली के खिलाफ वादी पक्ष ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन की शाखा में शिकायत की थी । इसके बाद, छापेमारी में रंगे हाथ घूस लेते दरोगा को गिरफ्तार किया गया था. भ्रष्टाचार के इस अपराध में उनके पास से बरामद मोबाइल एवं पांच हजार नगदी को केस प्रोपर्टी बनाया गया है. इसके साथ ही, दरोगा के खिलाफ विधिक कार्यवाही अपनाकर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है । अवैध रूप से वसूली करने वाले दरोगा व पुलिसकर्मियों एवं अन्य अफसरों में मनमानी तफ्तीश व अन्य कार्यो की आड़ में वसूली करने वाले विभागीय कर्मियों में इसके बाद दहशत और हड़कंप मचा हुआ है ।।