BREAKING दिल्ली-एनसीआर राष्ट्रीय

सुप्रीम कोर्ट के नये नौ जजों के नाम पर केंद्र की मोहर, 27 तक मिल सकती हैं पहली महिला चीफ जस्टिस

33 Views

 

कॉलेजियम ने केंद्र को भेजे थे नौ नाम

34 पदों में से 33 इन नियुक्तियों के बाद भर जाएंगे

देश को पहली महिला चीफ जस्टिस 2027 में सकती है मिल

नई दिल्ली। कॉलेजियम द्वारा  18 अगस्त को भेजे गए सभी नौ जजों के नामों को केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति के लिए स्वीकृति दे दी है। इनमें तीन महिला जज भी शामिल हैं। इसके साथ ही देश को 2027 में पहली चीफ जस्टिस मिलने के रास्ते साफ हो गये हैं।

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में  जजों के खाली पदों पर भर्ती होने जा रही है। इसके तहत चीफ जस्टिस एन वी रमना की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम की तरफ से भेजे गए सभी नौ नामों पर केंद्र ने  अपनी स्वीकृति की मोहर लगा दी है। इनमें तीन महिला जज भी हैं। इनके अलावा एक वरिष्ठ वकील भी सीधे सुप्रीम कोर्ट में जज बनने जा रहे हैं। जल्द ही इन जजों का शपथ ग्रहण हो सकता है। सुप्रीम कोर्ट में जजों के कुल 34 पदों में से 33 इन नियुक्तियों के बाद भर जाएंगे।

जिन नौ नामों पर केंद्र सरकार ने अपनी स्वीकृति की मोहर लगाई है उनमें ये नाम शामिल हैं। 

  • तेलंगाना हाई कोर्ट की चीफ जस्टिस हिमा कोहली
  •  कर्नाटक हाई कोर्ट की जज जस्टिस बी वी नागरत्ना
  • गुजरात हाई कोर्ट की जज जस्टिस बेला त्रिवेदी
  • वरिष्ठ वकील पी एस नरसिम्हा
  • कर्नाटक हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ए एस ओका
  • गुजरात हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस विक्रम नाथ
  • सिक्किम हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस जे के माहेश्वरी
  • केरल हाई कोर्ट के जज जस्टिस सी टी रविंद्रकुमार,
  • मद्रास हाई कोर्ट के जज एम एम सुंदरेश

भारत को मिल सकती है पहली महिला चीफ जस्सिटस

इन जजों में से भविष्य में जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस बी वी नागरत्ना और पी एस नरसिम्हा भारत के मुख्य न्यायाधीश बनने की संभावना हैं। अब तक सुप्रीम कोर्ट में कोई भी महिला चीफ जस्टिस नहीं हुई है। सितंबर 2027 में जस्टिस नागरत्ना के रूप में भारत को पहली महिला चीफ जस्टिस मिल सकती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *